Gurugram Crime: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक राजीव चौक पर एक मॉडल के साथ हुई शर्मनाक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक युवती, जो कि पेशे से मॉडल है, जब हाईवे पर स्थित राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी, तभी एक युवक ने उसके सामने खड़े होकर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो बना लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की।
मॉडल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह किसी पेशेवर काम से जयपुर गई हुई थी और 3 अगस्त की सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित राजीव चौक पर उतरी थी। घर जाने के लिए वह कैब का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसने देखा कि एक युवक उसके आसपास चक्कर काट रहा था और फिर अचानक उसके सामने ही अश्लील हरकतें करने लगा। युवती ने पहले तो युवक को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ती गईं तो उसने सबूत के तौर पर वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वीडियो में युवक मास्क पहने हुए है और कंधे पर बैग टांगे हुए है। उसने खुलेआम अपनी पैंट की जिप खोलकर सामने खड़ी युवती के सामने गंदी हरकत की।
वीडियो में युवती ने बताया कि वह बहुत घबरा गई थी और कई बार कैब ड्राइवर को कॉल किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। आखिर में मजबूरी में उसने दूसरी कैब बुक की और वहां से निकल गई। घर पहुंचने के बाद उसने घटना का वीडियो गुरुग्राम पुलिस और महिला हेल्पलाइन के सोशल मीडिया हैंडल्स पर टैग करते हुए साझा किया, लेकिन कहीं से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। युवती ने बताया कि उसने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर भी कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हुआ।
मॉडल ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए सवाल उठाए कि इस तरह की गंभीर घटनाओं पर भी अगर पुलिस तत्काल कार्रवाई नहीं करती, तो आम महिलाएं खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी? उसने बताया कि उसने ऑनलाइन शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उसे कहा गया कि थाने आकर शिकायत दर्ज करवानी होगी। इस पर युवती ने सवाल किया कि जब डिजिटल इंडिया की बात की जाती है, तो क्या ऐसी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज नहीं हो सकतीं?
इस युवती के इंस्टाग्राम पर करीब 38,700 फॉलोअर्स हैं। उसके द्वारा साझा किए गए वीडियो को सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है और युवती को न्याय दिलाने की मांग की है। कई यूजर्स ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े एक व्यस्त सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की घटना का होना और फिर शिकायत के बावजूद कार्रवाई में देरी प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपी को कितनी जल्दी पकड़ती है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।
Published on:
06 Aug 2025 06:12 pm