सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट के साथ ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं। 15 जुलाई से यह परीक्षा होगी। सोमवार को पोर्टल सीबीएसई.जीओवी.इन पर टाइम टेबल अपलोड कर दिया है। बोर्ड के नए नियम के अनुसार, इस साल से स्टूडेंट्स को न डिस्टिंकशन, न डिवीजन और न ही ग्रेड दिया गया है। किसी तरह की कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। ऐसे छात्र जो पांच में से दो सब्जेक्ट्स में फेल होते हैं, वे कंपार्टमेंट यानी सप्लीमेंट्री (पूरक) एग्जाम दे सकते हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में कंपार्टमेंट (पूर्ण विषय) में रखे गए छात्रों की संख्या 2023 में 1 लाख 34 हजार 774 (6.22 फीसदी) से घटकर इस वर्ष 1 लाख 32 हजार 337 (5.91 फीसदी) हो गई है। वहीं सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने के बाद पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों को सीबीएसई ने पुनर्मूल्यांकन का मौका दिया है। यह प्रक्रिया तीन स्टेप में रखी है। पहले स्टेप में वैरिफकेशन ऑफ मार्क्स के लिए आवेदन होगा। जिसकी तिथि 17 से 21 मई के बीच रखी है। इसके लिए 500 रुपए प्रति विषय शुल्क देना होगा। अंकों के वैरिफकेशन के आवेदन के बाद ही दूसरे स्टेप में आंसर-बुक प्रक्रिया की फोटो कॉपी मंगवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 1 से 2 जून तक समय है। जांच की गई उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए प्रति उत्तर पुस्तिका 700 रुपए शुल्क देना होगा। इन दो स्टेप में भी यदि स्टूडेंट असंतुष्ट है तो तीसरे स्टेप में पुनर्मूल्यांकन के लिए 6 से 7 जून के बीच आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक प्रश्न की पुर्नजांच के लिए 100 रुपए शुल्क देना होगा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 मई से होने वाली सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार एक्जाम्स.एनटीए. एसी.इन/सीयूटी-यूजी/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 15 से 18 मई तक होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अधिकृत फोटो आईडी के साथ एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है। देश के 26 शहरों सहित ग्वालियर के आर्मी स्कूल सहित दस स्कूलों में भी एग्जाम होगा। इस साल कुल 261 विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा हो रही है। कुल 63 टेस्ट पेपर होंगे। विशिष्ट विषयों और सामान्य परीक्षा के लिए पेपर की अवधि 60 मिनट होगी, बाकी पेपरों के लिए 45 मिनट है।
Published on:
15 May 2024 06:15 pm