Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक कार्यक्रम बदलकर एक दिन पहले ही पहुंच गए सीएम

अष्ट महालक्ष्मी की हुई प्राण प्रतिष्ठा, 1 लाख से ज्यादा लोग प्रसादी करेंगे ग्रहण

less than 1 minute read
अचानक कार्यक्रम बदलकर एक दिन पहले ही पहुंच गए सीएम

अचानक कार्यक्रम बदलकर एक दिन पहले ही पहुंच गए सीएम


ग्वालियर. जौरासी हनुमान मंदिर के पीछे बने अष्ट महालक्ष्मी मंदिर में अष्ट महालक्ष्मी की मूर्तियों की बुधवार को विधिविधान के साथ मंडप पूजन, प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहूति के साथ प्रतिमा विसर्जन किया गया। 1 मार्च से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हो गया था। 7 मार्च को होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहनङ्क्षसह के आने का तय था। लेकिन अचानक कार्यक्रम बदल गया और वे बुधवार को मंदिर पहुंचे, अष्ट महालक्ष्मी के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री के अचानक कार्यक्रम के बदलने को लेकर प्रशासन सुबह से अलर्ट हो गया। उनके आने तक तैयारी चलती रही। दरअसल 7 मार्च को आना था, लेकिन सीधे ङ्क्षभड से हवाई मार्ग से जौरासी पहुंचे। 3.40 बजे मंदिर में प्रवेश किया। टेकनपुर में हेलीकॉप्टर लैंड किया। सीधे मंदिर में पहुंचे वहां पर अष्ट महालक्ष्मी को फूलमाला पहनाई, श्रीफल चढ़ाया व आरती की। इससे पहले तैयारी का जायजा लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र ङ्क्षसह तोमर पहुंच गए थे। उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा व मुख्यमंत्री की आगमानी की। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चतुर्वेदी, सचिव प्रेमङ्क्षसह भदौरिया, व व्यवस्थापक गुलाबङ्क्षसह भदौरिया समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

1 लाख से ज्यादा लोग प्रसादी करेंगे ग्रहण

- 7 मार्च को वेदपाठ व लोकार्पण कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी अवधेशदास गिरी होंगे। इस दौरान भंडारा आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के मुताबिक 1 लाख से ज्यादा लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे। आसपास के गांव के ग्रामीणों को प्रसादी वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही उन सदस्यों को बैज वितरित किए गए है।