Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

crime केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे की कंपनी से 12 लाख की ठगी, मैनेजर ने किया फरेब

सब्जी कारोबार करने वाली हाइपर ग्रोसर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ 12 लाख रुपए की ठगी हो गई। जालसाजी कंपनी के प्रोक्यूरमेंट मैनेजर और उसके साथी वेंडर्स ने की है।

crime सब्जी कारोबार करने वाली हाइपर ग्रोसर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ 12 लाख रुपए की ठगी हो गई। जालसाजी कंपनी के प्रोक्यूरमेंट मैनेजर और उसके साथी वेंडर्स ने की है।
crime

crime सब्जी कारोबार करने वाली हाइपर ग्रोसर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ 12 लाख रुपए की ठगी हो गई। जालसाजी कंपनी के प्रोक्यूरमेंट मैनेजर और उसके साथी वेंडर्स ने की है। कंपनी के डायरेक्टर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेेटे महाआर्यमन रॉव सिंधिया और उनके पार्टनर सुर्यांश जैन हैं। पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हाइप्रोफाइल मामला सामने आने पर जालसाजी में शामिल लोगों को तलाशा जा रहा है।

उत्कर्ष हेन्डे निवासी श्रीधर अपार्टमेंट (जनकगंज) ने पुलिस को बताया वह हाइपर ग्रोसर कंपनी में प्रबंधक हैं। दो साल पहले 16 अप्रैल को कंपनी में शिवम गुप्ता का लक्ष्मीगंज मंडी में प्रोक्यूरमेंट मैनेजर के पदस्थ किया था। 19 मई को कंपनी का लेखा जोखा चैक करने पर पता चला प्रोक्यूरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने बाहर के लोगों के साथ सांठगांठ कर कंपनी से 12 लाख रुपए की ठगी की है।

उत्कर्ष ने पुलिस को बताया ठगी पकडऩे जाने पर शिवम गुप्ता ने भी हामी भरी है उसने कुछ नए और पुराने वेंडर के साथ मिलकर जालसाजी की है। उसके साथ ठगी में हिंदराज कुशवाह, विभोर यादव, राहुल कलोटा,विराट जाटव ,अरमान खान और कमल साहू शामिल थे।

पुलिस के मुताबिक

कंपनी के प्रोक्यूरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने श्याम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म बनाई थी। शिवम और उसके साथी फर्जी फर्म के नाम से सस्ते दाम पर सब्जी खरीदकर हाइपर ग्रोसर कंपनी को महंगे दामों पर बेचते थे।इसके अलावा खरीद फरोख्त के फर्जी बिल बनाकर असली कंपनी से पैसा ऐंठते थे।

सर्विस टैक्स का पैसा भी ठगा

हाइपर ग्रोसर कंपनी छोटे किसानों से नकद खरीद करती है जबकि बड़े सौदे ऑनलाइन होते हैं। इसमें सर्विस टैक्स भी कंपनी वसूलती है। मास्टरमाइंड शिवम गुप्ता दो साल तक कंपनी का सर्विस टैक्स का पैसा भी चुराता रहा।

मैनेजर समेत तीन एफआइआर

हाइपर ग्रोसर कंपनी के मैनेजर ने फर्जी फर्म बनाकर असली कंपनी के साथ 12 लाख रुपए की ठगी की है। जालसाजी में मैनेजर समेत तीन लोग शामिल है। आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
विपेन्द्र सिंह चौहान जनकगंज टीआइ