Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीकी संस्थानों को आईआईटी की तरह उन्नत बनाएगी सरकार

एमआईटीएस कॉलेज में माधवराव सिंधिया नॉलेज सेंटर के उद्घाटन में बोले सीएम   - डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने पर एमआईटीएस कॉलेज में आयोजन

less than 1 minute read
तकनीकी संस्थानों को आईआईटी की तरह उन्नत बनाएगी सरकार

तकनीकी संस्थानों को आईआईटी की तरह उन्नत बनाएगी सरकार

ग्वालियर. माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं साइंस ग्वालियर को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने पर आयोजित कार्यक्रम में माधवराव सिंधिया नॉलेज सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने किया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा, मध्यप्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं को उच्च स्तर तक ले जाना है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि तकनीकी संस्थानों को आईआईटी के समान उन्नत बनाना है। डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने से यह ऑटोनोमस रूप से कार्य करेगा। इस कॉलेज से निकलने वाले हमारे युवा तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ें और पूरे देशभर में अपनी सेवाएं दें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, एमआईटीएस के लिए यह गौरव का दिन है। इस संस्था के संस्थापकों ने जो सपना देखा था वो साकार हो रहा है। इस संस्था के नौजवानों ने कई क्षेत्रों में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। आज ग्वालियर में माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की नवीन इमारत का लोकार्पण किया जा रहा है। इस आधुनिक तकनीकयुक्त सुविधा से संस्थान के छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस संस्थान में आने वाले युवाओं को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के क्षेत्र में पारंगत किया जाएगा। अच्छे क्लास शुरू होंगे, अन्य सभी सुविधाएं उन्हें प्राप्त होंगी।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े। उन्होंने कहा, यह संस्थान युवाओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा दे रहा है। कई महान व्यक्तित्व इस संस्थान से निकले हैं। यह खुशी का विषय है कि अब एमआईटीएस संस्थान एक डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में काम करेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, एमआईटीएस के डायरेक्टर डॉ.आरके पंडित, प्रशांत मेहता, बोर्ड के अन्य सदस्य और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।