Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

घर नहीं लौटूंगा कसम खाकर निकला , 6 साल बाद मुंबई से लाई पुलिस

आधार कार्ड के सहारे मिला सुराग, थाने में माता पिता को देखा तो फूटकर रोया

Found the clue with the help of Aadhaar card
घर नहीं लौटूंगा कसम खाकर निकला , 6 साल बाद मुंबई से लाई पुलिस

पिता की डांट से खफा होकर घर छोड़ गया आशू राजपूत मुंबई में रियल एस्टेट कारोबारी बनकर सामने आया है। 6 साल बाद पुलिस उसे मंगलवार को बसई (मुंबई) से ढूंढ लाई है। पुलिस की नजर से आशू के लापता होने और मिलने की कहानी बॉलीवुड की किसी स्टोरी से कम नहीं है। घर नहीं लौटने की जिद में आशू ने होटल, ढाबों पर काम किया। अपनों से दूर परायों के सहारे दो वक्त की रोटी तलाशी, लेकिन घर नहीं लौटने की कसम नहीं तोड़ी। आशू कभी घर लौटेगा माता पिता तो उम्मीद छोड़ चुके थे। 5 साल 4 महीने बाद पुलिस ने मुंबई की भीड़ में उसे ढूंढ लिया।
यह है मामला
विजयनगर गदाईपुरा में रहने वाले महेन्द्र राजपूत ने 20 सितंबर की शाम 6 बजे हजीरा थाने पहुुंचकर बताया था उनका बेटा आशू राजपूत 16 (लापता होने के वक्त उम्र) लापता हो गया है। उन्हें शक है आशू को किसी ने अगवा किया है। महेन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 (अपहरण) का केस दर्ज किया था। परिवार और पुलिस ने आशू को जहां संभव था तलाशा लेकिन उसका पता नहीं चला। अब तो आशू के परिजन उसके मिलने की लगभग उम्मीद छोड़ चुके थे।

ऐसे पहुंची पुलिस

सीएसपी नागेन्द्रसिंह सिकरवार ने बताया आशू कहां हो सकता है, परिवार के पास कोई क्लू नहीं था। घर से जाने के बाद उसने परिवार से एक बार भी संपर्क नहीं किया। चार साल पहले एसपी ने उसे अगवा करने वाले वाला पता लगाने पर 10 हजार का इनाम घोषित किया। करीब 15 दिन पहले आशू के अगवा केस की डायरी फिर खुली तो परिजन से फिर पूछा कि आशू से जुडी कोई जानकारी हो तो बताएं। इस बार परिवार ने उसका आधार कार्ड थमा दिया। यही उस तक पहुंचने का जरिया बन गया। आधार कार्ड का कहां कहां इस्तेमाल हुआ है इसे खंगाला तो पता चला आशू ने आधार नंबर से मोबाइल एयरटेल की सिम निकाली, फिर कुछ दिन बाद उसे जियो में कन्वर्ट किया था। इससे पता चल गया कि आशू मुंबई में है। सिम लेने के लगाए दस्तावेजों से उसका पता हासिल कर पुलिस सोमवार को मुंबई में आशू के ठिकाने पर पहुंच गई।
पुलिस से बोला गुस्से में ऐसे गुजारा वक्त
सीएसपी सिकरवार ने बताया पुलिस को सामने देखकर आशू समझ गया कि घर लौटना पड़ेगा। उसने बताया पिता ने डांटा था तो गुस्सा आ गया, घर छोड़ कर कानपुर चला गया वहां छह सात महीने होटल पर काम किया। फिर नोएडा आया यहां भी होटल पर नौकरी की 2019 में यहां से मुंबई के अंधेरी वेस्ट में पहुंचा। वहां पान की दुकान और होटल पर काम किया। इस दौरान कोविड आ गया तो फार्मा कंपनी के कॉल सेंटर में काम किया। उसके बाद जिदंगी ने पैंतरा बदला रीयल एस्टेट का कारोबार जमा लिया।

माता पिता को देखा, फूटकर रोया

आशू मिल गया सुनकर उसके माता पिता खुशी से फूले नहीं समाए। मंगलवार शाम को दंपति बेटे के पहुंचने से पहले हजीरा थाने आ गए। पुलिस की टीम उसे लेकर आई तो माता पिता और आशू अपने आंसू नहीं रोक पाए।