MP Weather: मध्य प्रदेश में भले 2-3 दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई हो। मगर, आने वाले चार दिनों बाद फिर भारी बारिश का अनुमान है। जून-जुलाई में जमकर बारिश हुई थी। अगस्त के शुरुआती दिनों में भी दो दिन तेज बारिश का दौर बना रहा, लेकिन फिर सिस्टम कमजोर पड़ गया। मौसम विभाग ने भिंड और ग्वालियर में बारिश का रात 10 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश के किसी भी जिले में 9 अगस्त तक तेज बारिश का अनुमान नहीं है। कई जिलों में हल्की बारिश से मध्यम बारिश हो सकती है। वर्तमान में मध्यप्रदेश के ठीक ऊपर राजस्थान से ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, मानसून ट्रफ यूपी के मुरादाबाद से होते हुए अरूणचल प्रदेश की ओर जा रहा है। आने वाले 6-7 दिनों में फिर बारिश की संभावना है।
प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरु होने के बाद कोटा पूरा हो जाएगा। इस बार अभी तक अच्छी बारिश हो चुकी है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 48% और पश्चिमी हिस्से यानी, चंबल, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में 39% वर्षा अधिक हो चुकी है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
Published on:
06 Aug 2025 08:52 pm