Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर से बोले लोग, आप भी आम लोगों की पहुंच से दूर हो गए हैं, न जन सुनवाई में मिलते हैं, न ऑफिस में

- कलेक्टर फेसबुक पर लाइव जुड़े, लोगों ने लगा दी समस्याओं की झड़ी - एक के बाद एक समस्याएं बताईं तो बंद हो गया माइक

2 min read
कलेक्टर से बोले लोग, आप भी आम लोगों की पहुंच से दूर हो गए हैं, न जन सुनवाई में मिलते हैं, न ऑफिस में

कलेक्टर से बोले लोग, आप भी आम लोगों की पहुंच से दूर हो गए हैं, न जन सुनवाई में मिलते हैं, न ऑफिस में

ग्वालियर। सर, आप न तो जन सुनवाई में मिलते हैं, न ऑफिस में मिलते हैं। आप भी आम लोगों की पहुंच से दूर हो गए हैं। आम लोग छोटी-छोटी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट में भटकते रहते हैं। शनिवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह आमजन की समस्याएं सुनने के लिए फेसबुक पर लाइव हुए तो कृष्णा तोमर ने यह बात कही। इस दौरान लोगों ने कलेक्टर के सामने समस्याओं की झड़ी लगा दी। साथ ही फेसबुक पर लाइव बात करने पर लोगों ने कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया। जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा तो परेशानियों को लेकर लोगों का गुस्सा झलकने लगा। इस कारण माइक भी बंद करना पड़ा। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को नोट कर निराकरण का भरोसा दिया।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह लंबे समय बाद फेसबुक पर लाइव हुए हैं। 2023 में फेसबुक लाइव किया था, जब भी लोगों ने अपनी परेशानियां बताई थीं। लोगों ने नामांतरण न होने, नामांतरण के नाम पर पैसे वसूलने, अवैध अतिक्रमण, यातायात सहित अन्य शिकायतें की। शिवमोहन तोमर ने कहा कि सिटी सेंटर में एक प्लॉट के नामांतरण के लिए एक साल पहले आवेदन किया था। सिटी सेंटर के पटवारी पंकज भार्गव को रुपए भी दे चुका हूं, लेकिन नामांतरण नहीं किया है। विकास तोमर ने कहा कि कोई अधिकारी नहीं सुनता है।


आप नेताओं के हाथ की कठपुतली बन गए
-अवोध तोमर ने चरनोई भूमि के दस्तावेजों में कूटरचना करने की शिकायत की। कहा, चरनोई की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है, लेकिन किसी अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि आप नेताओं के हाथ की कठपुतली बन गए हैं।


दबंगों ने किया पार्क पर कब्जा

-विजय सक्सेना ने बलवंत नगर एक्सटेंशन के पार्क की शिकायत की। उन्हाेंने कहा कि दबंगों ने पार्क पर कब्जा कर लिया है। निर्माण के लिए सामग्री भी डाल दी है। नगर निगम अधिकारी मौन हैं।


रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं करते
-संदीप शर्मा ने ओवर लोडिंग व रेत माफिया को लेकर शिकायत की। डबरा में रेत माफिया हावी हो गया है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है।


योजनाओं का फीडबैक लें
-सतेन्द्र सिंह ने कहा कि योजनाओं का फीडबैक लिया करें। सर बहुत सी बातें आप तक पहुंचती नहीं हैं।

कर्मचारी नहीं बैठते

- भितरवार के जनपद पंचायत व स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत भी की गई। इन कार्यालयों में कर्मचारियों के न बैठने की शिकायत की।