- रविवार- सोमवार की रात 1.30 बजे के आसपास की घटना
ग्वालियर . नई दिल्ली से बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस के एच-1 कोच में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक कंपार्टमेंट का गेट अंदर से लॉक हो गया और यात्री का सामान अंदर ही फंस गया। घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचने से कुछ ही समय पहले की है। इस दौरान ट्रेन आठ मिनट तक ग्वालियर स्टेशन पर ही खड़ी रही।
जानकारी के अनुसार यात्री को ग्वालियर स्टेशन पर उतरना था। स्टेशन आने से पहले वह टॉयलेट में गया। इसी बीच किसी तकनीकी गड़बड़ी या लॉकिंग मैकेनिज्म की वजह से कंपार्टमेंट का गेट अंदर से बंद हो गया। जब यात्री वापस लौटा तो उसने पाया कि गेट नहीं खुल रहा है। इस पर यात्री ने पहले गेट खोलने का प्रयास किया। उसके बाद इसकी जानकारी ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचते ही यात्री ने टीटीई व गार्ड को दी। इस कोच में ग्वालियर से अन्य यात्रियों को सवार होना था, लेकिन गेट बंद होने की वजह से वे बाहर ही खड़े रह गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सीएंडडब्ल्यू स्टाफ को मौके पर बुलाया गया। कर्मचारियों ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए कंपार्टमेंट का कांच तोडकऱ दरवाजा खोला।
Published on:
04 Aug 2025 09:30 pm