ग्वालियर . ग्वालियर से दूसरे शहरों के लिए छह फ्लाइटों का संचालन हो रहा है, लेकिन किसी भी शहर के लिए कार्गो सेवा नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पिछले आठ महीने पहले स्पाइसजेट की फ्लाइटें बंद होने से कार्गो की सुविधा भी बंद हो गई है। जबकि ग्वालियर से बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई के लिए काफी संख्या में लोग अपना सामान भेजते आ रहे हैं। यहां तक की किसानों से संपर्क करके दूसरे शहरों के लिए हरी सब्जी तक भेजने की प्लाङ्क्षनग की गई थी। वहीं काफी संख्या में डाक सेवा से भी यह व्यवस्था जुड़ गई थी। लेकिन अब यह सुविधा बंद होने से कार्गो के लिए अक्सर एयरपोर्ट के चक्कर काटते नजर आ रहे है। पहले कुछ लोगों ने तो फ्लाइट से मिठाई तक भी भेजने की व्यवस्था की थी।
स्पाइसजेट ने ग्वालियर के आसपास के लोगों को कार्गो की सेवा देकर आसपास से दवाओं के साथ अन्य सामान भेजने की सुविधा दी थी। इससे कई अन्य व्यापारी भी इस सेवा से जुड़ रहे थे। लेकिन अब यह बंद होने से यात्री अपना सामान सीधे नहीं भेज पा रहे है।
कार्गों सेवा के लिए व्यापारियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स व अन्य लोगों से संपर्क करने की प्लानिंग की जा रही है। इसके बाद इस सुविधा को शुरू किया जाएगा।
काशीनाथ यादव, डायरेक्टर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट
Published on:
30 Jul 2024 06:51 pm