विश्वविद्यालय के कुलसचिव को डर, राज्य स्तरीय युवा उत्सव में आने वाले छात्र-छात्राओं को कहीं कुत्ते न काट लें
ग्वालियर। शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों के आंतक से शहरवासी परेशान हैं। हालांकि आवारा श्वान को पकडऩे का टेंडर ओपन हो चुका है और सिद्धांत सोसायटी फर्म को यह कार्य दिया गया है। लगभग एक सप्ताह में आवारा श्वान को पकडकऱ उनकी नसंबदी का कार्य शुरू हो जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि श्वान पकडऩे के टेंडर ओपन हो चुके हैं और एक सप्ताह में कार्य शुरू होगा। वहीं फर्म नहीं होने के चलते आवारा श्वान की नसंबदी नहीं हो रही है और हर दिन करीब 200 लोग एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच रहे है।
कुत्ते पकडऩे विवि ने निगम को भेजा पत्र
जीवाजी विश्वविद्यालय में शुक्रवार से अंतर विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन के चलते विवि के कुलसचिव ने निगम को पत्र भेजकर विवि से श्वान पकडऩे की मांग की है। कुलसचिव की ओर से निगम को भेजे गए पत्र में बताया कि विवि में युवा उत्सव कार्यक्रम शुरू होने जा रहे है,ऐसे में परिसर में घूमने वाले श्वान छात्र-छात्राएं व अन्य लोगों को काट सकते है, इसलिए उन्हें पकड़ा जाए।
Published on:
23 Feb 2024 02:47 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग