Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Engine Fail: ऋषिकेश-बाड़मेर एक्स्प्रेस ट्रेन का इंजन फेल, डबली राठान रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान

Train Engine Fail: डबली राठान रेलवे स्टेशन पर हनुमानगढ़ की तरफ जाने वाली खड़ी मालगाड़ी के इंजन की सहायता से एक्स्प्रेस ट्रेन को रवाना करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
Hanumangarh Train

रेलवे स्टेशन पर खड़ी ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन (फोटो-पत्रिका)

हनुमानगढ़। डबली राठान रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे ट्रेन का पावर फेल हो गया और वह दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही। इस वजह से यात्री परेशान हो गए। ट्रेन के रुकने के बाद स्टेशन पर एक मालगाड़ी का इंजन लगाया गया, लेकिन वह भी ट्रेन को रवाना नहीं कर सका। इसके बाद, दो घंटे बाद सूरतगढ़ से एक नया इंजन आया और ट्रेन को सुबह नौ बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

ऋषिकेश से बीकानेर, सूरतगढ़ होते हुए बाड़मेर जाने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 6:30 बजे डबली राठान रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन आधे घंटे की देरी से 7:06 बजे स्टेशन पर पहुंची। पावर फेल होने से ट्रेन स्टेशन की तीन नंबर लाइन पर खड़ी हो गई।

सूरतगढ़ से आया नया इंजन

रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर.के. सिंह ने बताया कि पावर फेल होने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को रवाना करने के लिए मालगाड़ी के इंजन का सहारा लिया, लेकिन वह प्रयास विफल रहा। इसके बाद सूरतगढ़ से नया इंजन भेजा गया, जिससे ट्रेन को सुबह 9 बजे फिर से रवाना किया गया।

रेलवे लाइन पार करते दिखे यात्री

इस दौरान कई यात्री ट्रेन से उतरकर अन्य ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म बदलने के लिए मजबूर हो गए। कुछ यात्री बठिंडा से अनूपगढ़ जाने वाली ट्रेन पर चढ़ने के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म तक पहुंचे, लेकिन उन्हें रेलवे लाइन पार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बठिंडा से अनूपगढ़ जाने वाले यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में खराबी की वजह से उनकी गाड़ी काफी लेट हो गई है।


बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग