Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Migraine Pain: लगातार माइग्रेन और सिरदर्द, जानें कौन सी गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत?

Migraine Pain Causes: लगातार सिरदर्द और माइग्रेन सिर्फ आम तकलीफ नहीं है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य में किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है।

2 min read

भारत

image

Anamika Mishra

Oct 04, 2025

Migraine pain, Migraine pain causes, Chronic migraine, Headache causes, Migraine symptoms, Migraine and neurological disorders,

लगातार माइग्रेन और सिरदर्द हो सकता है इस बीमारी का संकेत। (Image Source: patrika.com)

Headache Causes: कुछ लोगों को अक्सर सिरदर्द की परेशानी होती है और वे अक्सर इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा मान लेते हैं। कई बार ये सिरदर्द नॉर्मल होता है। लेकिन, कुछ ऐसे मामले भी होते हैं जहां आपका सिरदर्द किसी गंभीर कारण का संकेत हो सकता है और आपको किसी विशेषज्ञ से जांच करवाना पड़ सकता है।

डॉक्टर ने बताई वजह

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉ. मायरो सिरदर्द से जुड़े कई चेतावनी संकेतों का वर्णन करते हैं जो गंभीर अंतर्निहित चिकित्सा स्थितियों का संकेत हो सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि रोजाना होने वाला सिरदर्द, जिसे अक्सर तनाव या माइग्रेन समझ लिया जाता है, संभवत, ट्यूमर का लक्षण हो सकता है।

डॉक्टर ने क्या कहा

वीडियो की शुरुआत एक महिला के एक सिले हुए वीडियो से होती है, जिसमें वो सिरदर्द की बात करती है। इसके बाद डॉ. मायरो कहते हैं कि अचानक, जिंदगी का सबसे बुरा सिरदर्द, 50 की उम्र के बाद नए सिरदर्द होना, और कुछ अन्य समस्याएं गंभीर खतरे का संकेत हैं। आइए जानते हैं कि ये सिरदर्द क्यों होता है।

फटा हुआ एन्यूरिज्म

एनेस्थिसियोलॉजिस्ट के अनुसार, अचानक, जिंदगी का सबसे बुरा सिरदर्द, एन्यूरिज्म के फटने का एक सामान्य संकेत हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी की ऐसे में तुरंत अस्पताल जाएं।

50 की उम्र में सिरदर्द

डॉ. मायरो के अनुसार, अगर आपको 50 की उम्र के बाद सिरदर्द होने लगे, तो यह सामान्य नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया, इसकी जांच जरूर करवाएं।

तंत्रिका संबंधी परिवर्तन

अगर आपको अचानक तंत्रिका संबंधी बदलाव महसूस होने लगें, जैसे संतुलन बिगड़ना, दृष्टि में बदलाव, या शब्द समझने में कठिनाई, ते ये चेतावनी के संकेत हो सकते हैं। इसलिए, तुरंत अस्पताल जाना चाहिए।

सुबह का सिरदर्द

डॉ. मायरो के अनुसार, सुबह के समय होने वाला सिरदर्द या लेटने पर बढ़ जाने वाला सिरदर्द अक्सर खोपड़ी के अंदर दबाव बढ़ने का संकेत होता है, जो सिस्ट या ट्यूमर का कारण हो सकता है।