
Hidden Signals of the Heart
Hidden Signals of the Heart : डॉ. दीपक माहेश्वरी जयपुर में एक बहुत ही जाने-माने और अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) हैं। उन्होंने एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन) और डीएम (कार्डियोलॉजी) की पढ़ाई की है। अभी वे एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर में कार्डियोलॉजी विभाग में सीनियर प्रोफेसर हैं। इसके अलावा, वे इसी कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर भी हैं।
मेरी आयु 62 वर्ष है, 12 वर्ष पूर्व मुझे हार्ट अटैक आया था और मेरे स्टेंट डाला गया था। उसके बाद से मेरी नियमित मेडिसिन चल रही है और मैं नियमित सुबह 5 किमी. की तेज चाल से मॉर्निंग वॉक करता हूं। मैं यह जानना चाहता हूं कि मेरे जो स्टेंट डाला गया है वह ठीक से कार्य कर रहा है या नहीं? इसके लिए मुझे कौनसे टेस्ट करवाने की अवश्यकता है।- मनोज मीना
मेरी उम्र 40 वर्ष है। मेरे सीने में बाईं ओर दर्द सा महसूस होता है, जबकि ईको जांच में सब नॉर्मल आया। मुझे आगे क्या करना चाहिए। उसके लिए उचित सलाह दीजिए।- किशन लाल
मेरी उम्र 40 वर्ष है, मैं पुलिस में कार्यरत हूं और मेरी जीवनशैली पूरी तरह से नशामुक्त, संतुलित व पारंपरिक है। फिर भी मुझे दिसंबर 2024 में हार्ट अटैक हुआ और एंजियोग्राफी में एक नस 99 प्रतिशत ब्लॉक पाई गई, जबकि बाकी सब सामान्य था। मैं जानना चाहता हूं कि इतनी स्वस्थ जीवनशैली के बावजूद मुझे हार्ट अटैक क्यों हुआ?- राकेश सैनी
मैं बीपी का मरीज हूं और मेरी उम्र 55 साल है। कई बार मेरी हार्ट बीट बढ़ जाती है। मैं बीपी की मेडिसिन नियमित ले रहा हूं। कृपया मुझे उपाय बताएं।- किशोरी लाल
मेरा टी एम टी पॉजिटिव आता है। माइक्रेडनल इन्फाक्र्शन आता है, लेकिन सीटी एंजियोग्राफी पूरी तरह नॉर्मल है। ऐसी स्थिति में मुझे क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और क्या हार्ट से जुड़ा कोई गंभीर खतरा है?- संजय सेन
मेरी उम्र 67 वर्ष है और मुझे हाई बीपी और रात को सोते समय कभी-कभी तेज हार्टबीट की समस्या होती थी। पर अब बीपी 80/110 से 85/115 के बीच एक साल से लगातार सामान्य है। हार्टबीट भी अब सामान्य रहती है और करवट बदलने से अपने आप सामान्य हो जाती है। क्या मैं अब कॉबिस-टी5 की दवा बंद कर सकता हूं? क्योंकि बीपी और हार्टबीट दोनों अब सामान्य हैं। कृपया उचित सलाह दें।- विष्णु स्वरूप ओझा
मेरी उम्र 42 साल है और मैं ऑफिस में बैठकर काम करता हूं। पिछले कुछ महीनों से मुझे सीढिय़ां चढ़ते वक्त या कभी तेज चलने पर हल्की सांस फूलने लगती है और सीने में दबाव-सा महसूस होता है, लेकिन जब आराम करता हूं तो ठीक हो जाता है। क्या यह दिल की किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है? मुझे कौन-कौन सी जांच तुरंत करवानी चाहिए? - दीपक सोनकर
मेरी उम्र 35 साल है और पिछले कुछ हफ्तों से रनिंग के बाद या जिम के दौरान अचानक से मेरी दिल की धडक़न तेज हो जाती है। क्या यह हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है? - विशाल शर्मा
मैं 60 साल का हूं और मुझे डॉक्टर ने कहा कि मेरी एक हार्ट आर्टरी 60 प्रतिशत ब्लॉक है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या केवल दवाइयों से यह कंट्रोल किया जा सकता है या स्टेंट लगवाना जरूरी है? और स्टेंट लगवाने के बाद क्या जिंदगी सामान्य रहती है या बहुत-सी सावधानियां रखनी पड़ती हैं?- रेखा ठाकुर
आजकल युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं, ऐसे में किन लक्षणों के नजर आते ही एंजियोग्राफी करवानी चाहिए?
मेरी बहन की उम्र 42 साल है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर है और कई बार हल्का चक्कर आता है। क्या यह दिल से जुड़ी कोई चेतावनी हो सकती है? - कविता मिश्रामेरी
कुछ लोगों को बीपी की समस्या नहीं होती, उनकी दिनचर्या भी सामान्य रहती है, लेकिन फिर भी उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आ जाता है। ऐसे में सामान्य व्यक्ति को कब-कब हार्ट की जांच करवानी चाहिए।- सुनिल जैन
Updated on:
13 Jun 2025 02:32 pm
Published on:
13 Jun 2025 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
