11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Liver Disease Symptoms : क्या आपका लिवर भी है खतरे में? ये 8 लक्षण कर सकते हैं बड़ा खुलासा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नजरअंदाज

Fatty Liver Diet : पेट में गैस और सूजन को हल्के में ना लें! ये हो सकते हैं लिवर खराब होने के शुरुआती संकेत, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

भारत

Manoj Vashisth

Aug 08, 2025

Liver disease symptoms
Liver disease symptoms

Liver Disease Symptoms : डॉ. कमलेश कुमार शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग एसएमएस अस्पताल, जयपुर में है। आप मिशन लिवर स्माइल के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी हैं। आपके इस क्षेत्र में 25 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उनके शोध कार्य लिवर और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं पर आधारित हैं और चिकित्सा जगत में महत्त्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं।


  1. मेरा पेट अक्सर फूला-फूला सा रहता है और गैस भी बहुत बनती है। क्या यह कोई लिवर की बीमारी का लक्षण हो सकता है या यह सामान्य बात है? कृपया सलाह दें।- एक पाठक




  2. मेरी उम्र 42 वर्ष और मुझे अक्सर पेट के दाएं तरफ दर्द होता है और भूख भी कम लगती है। क्या यह लिवर की बीमारी का लक्षण हो सकता है?- राजीव कुमार




  3. मेरी उम्र 36 वर्ष है और मेरा वजन तेजी से घट रहा है और आंखों की सफेदी पीली हो गई है। क्या ये पीलिया है या लिवर से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी?- सीमा गुप्ता




  4. मेरी उम्र 50 वर्ष है और मुझे शराब पीने की पुरानी आदत थी, लेकिन अब छोड़ दी है। क्या मेरा लिवर दोबारा सही हो सकता है?- अमित वर्मा




  5. क्या फैटी लिवर की बीमारी हमेशा गंभीर होती है या इसे कंट्रोल किया जा सकता है?- संगीता यादव




  6. मेरी उम्र 45 वर्ष है और मेरी रिपोर्ट में एसजीपीटी और एसजीओटी का स्तर बहुत ज्यादा निकला है। इसका क्या मतलब होता है?- नेहा सिंह




  7. क्या लिवर की बीमारी से प्रेगनेंसी पर असर पड़ सकता है?- कविता मिश्रा




  8. क्या लिवर सिरोसिस पूरी तरह ठीक हो सकता है या बस दवाइयों से कंट्रोल में रहता है?- सुरेश चौहान