9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Pain signs of Heart Attack: केवल छाती में दर्द नहीं, इन अंगों में भी दर्द होना है हार्ट अटैक का संकेत

Pain signs of Heart Attack: हार्ट अटैक होने के लक्षण सिर्फ सीने में दर्द नहीं होते, बल्कि शरीर के अन्य अंगों में भी दिख सकते हैं। आइए जानते हैं हार्ट अटैक से जुड़ी अन्य सिम्पटम्स ताकि आप रहें सतर्क।

भारत

MEGHA ROY

Aug 08, 2025

Heart Attack Symptoms, Heart Attack Pain,Chest Pain, Pain signs of Heart Attack,
Heart Attack Pain Symptoms फोटो सोर्स – Freepik

Pain signs of Heart Attack: अक्सर हम मान लेते हैं कि हार्ट अटैक का मतलब सीने में तेज दर्द महसूस होता है, लेकिन हकीकत यह है कि दिल की परेशानी का असर शरीर के कई हिस्सों में दिखाई दे सकता है। जब हार्ट की धमनियों में खून का बहाव रुक जाता है, तो ऑक्सीजन की कमी के कारण शरीर अलग-अलग तरीकों से संकेत देने लगता है। अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है।

Heart Attack: शरीर में दिखें ये 8 लक्षण तो हो जाएं तुरंत सतर्क

सीने में दर्द या दबाव

हार्ट अटैक का सबसे आम लक्षण है सीने में दर्द या असहजता। यह दर्द कसाव, दबाव, जलन या भारीपन जैसा महसूस हो सकता है। पुरुषों में यह लक्षण अधिक स्पष्ट होता है, लेकिन महिलाओं में कभी-कभी हार्ट अटैक बिना सीने में दर्द के भी हो सकता है।

कमजोरी और चक्कर आना

अचानक कमजोरी, हाथ-पैर कांपना, चक्कर या बेहोशी जैसी स्थिति भी दिल की परेशानी का नतीजा हो सकती है। यह लक्षण कई बार घबराहट या बेचैनी के साथ भी आते हैं।

सांस लेने में दिक्कत

बिना मेहनत किए भी सांस फूलना, भारी सांसें लेना या लेटने पर सांस लेने में तकलीफ होना दिल पर दबाव का संकेत हो सकता है। बैठने पर यह समस्या थोड़ी कम महसूस हो सकती है।

असामान्य थकान

अगर बिना ज्यादा मेहनत किए भी आप जल्दी थक जाते हैं, तो इसे हल्के में न लें। कई बार यह थकान हार्ट अटैक से हफ्तों पहले महसूस होने लगती है। खासकर महिलाओं में यह एक महत्वपूर्ण चेतावनी संकेत है।

पसीना आना

बिना गर्मी या मेहनत के अचानक ठंडा और चिपचिपा पसीना आना हार्ट अटैक का खतरा दर्शा सकता है। यह लक्षण अक्सर सीने के दबाव या सांस फूलने के साथ महसूस होता है।

ऊपरी हिस्से में दर्द

गर्दन, जबड़े, कंधे, ऊपरी पीठ या बांहों में अस्पष्ट दर्द या भारीपन भी दिल की परेशानी का संकेत हो सकता है। यह दर्द धीरे-धीरे फैल सकता है या अचानक शुरू हो सकता है।

नींद में परेशानी

हार्ट अटैक से पहले कई लोग रात में बार-बार उठने, नींद आने में कठिनाई या पर्याप्त नींद के बाद भी थकान महसूस करने की शिकायत करते हैं।

पेट में तकलीफ

पेट में दर्द, दबाव, अपच, मतली या उल्टी भी कभी-कभी हार्ट अटैक से जुड़ा लक्षण हो सकता है। इसे अक्सर लोग गैस या एसिडिटी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है।

कब तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें?

अगर ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी अचानक और तेज रूप में महसूस हो, साथ में सांस फूलना, चक्कर, ठंडा पसीना या बेचैनी हो, तो समय बर्बाद न करें। तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं या मेडिकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें। हार्ट अटैक में हर मिनट कीमती होता है, और समय पर इलाज जीवन बचा सकता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।