13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

संघ प्रमुख ‘मोहन भागवत’ 10 अगस्त आएंगे इंदौर, कैंसर अस्पताल का करेंगे उद्धाटन

MP News: संघ प्रमुख मोहन भागवत 10 अगस्त को इंदौर आ रहे हैं। पिछले 7 महीने में मोहन भागवत का तीसरा दौरा है।

mp news
फोटो- पत्रिका

MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ मोहन भागवत 10 अगस्त को इंदौर आ रहे हैं। वह 96 करोड़ की लागत से तैयार हुआ कैंसर केयर अस्पताल का उद्धाटन करेंगे। बता दें कि, संघ प्रमुख का पिछले 7 महीनों में इंदौर का तीसरा दौरा है।

अलग-अलग समाज के लोगों से करेंगे चर्चा

जानकारी के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत कैंसर केयर अस्पताल का उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद समाज के अलग-अलग लोगों से चर्चा करेंगे। हालांकि, कार्यक्रम का कोई औपचारिक ऐलान तो नहीं किया गया है। श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन में शामिल होने आ रहे हैं।

96 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा प्रोजेक्ट

श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर प्रोजेक्ट 96 करोड़ रुपए का है। ये दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। इसमें पहले चरण में लगभग 26 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया गया है। पहले फ्लोर में दो बेसमेट, ग्राउंड फ्लोर, प्लास थ्री निर्माण कार्यों का उद्धाटन किया जाएगा। साथ ही दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर के निर्माण कार्य किए जाएंगे।