16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IFoS Transfer List: राजस्थान वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का तबादला

IFoS Transfer List: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 33 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन किया है। इनमें से दो एपीओ अधिकारियों को नई नियुक्ति दी गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Nov 21, 2025

IFoS Tranfer

राजस्थान में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राजस्थान सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 33 भारतीय वन सेवा (IFoS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही चार अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि दो एपीओ अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं। बड़े बदलावों में पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) शिखा मेहरा का स्थानांतरण प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (विकास) के पद पर किया जाना शामिल है।

सरकार ने एपीसीसीएफ डॉ. वेंकटेश शर्मा को राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वहीं उत्पादन एवं वन विकास निगम के एमडी उदय शंकर को स्थानांतरित कर एपीसीसीएफ एवं सीईओ, कैंप जयपुर बनाया गया है। एपीसीसीएफ वन्यजीव राजेश कुमार गुप्ता को एपीसीसीएफ बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना जयपुर का दायित्व दिया गया है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने 22 RAS अधिकारियों के तबादले किए थे।

किसे कहां लगाया-

  • शिखा मेहरा- प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( विकास ), जयपुर
  • वेंकटेश शर्मा- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, जयपुर
  • उदय शंकर- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं सीईओ कैंपा, जयपुर
  • राजेश कुमार गुप्ता- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, बाह्या सहायता प्राप्त परियोजना, जयपुर
  • के सीए अरुण प्रसाद- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव ) एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, जयपुर
  • टी जे कविथा- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं नोडल अधिकारी एफसीए, जयपुर
  • राजीव चतुर्वेदी- सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य जैव विविधता मंडल, जयपुर
  • आकांक्षा महाजन- मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर
  • शैलजा देवल- मुख्य वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक, अनुसंधान एवं पदेन राज्य सिल्वीकल्चरिस्ट, जयपुर
  • अनुप के आर- मुख्य वन संरक्षक, जोधपुर
  • रूप नारायण मीणा- मुख्य वन संरक्षक (समन्वय) मुख्यालय जयपुर
  • राम करन खेरवा- मुख्य वन संरक्षक, जयपुर
  • शारदा प्रताप सिंह- मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर
  • टी मोहन राज- संयुक्त परियोजना निदेशक, राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना, जयपुर
  • अनीता- वन संरक्षक, जयपुर विकास प्राधिकरण
  • कपिल चन्द्रावल- सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जयपुर
  • मोनाली सेन- वन संरक्षक, वन्यजीव जयपुर एवं कार्यकारी सहायक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, जयपुर
  • हरि किशन सारस्वत- उप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, दौसा
  • आलोक नाथ गुप्ता- उप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, बूंदी
  • अजीत उचोई- उप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, सिरोही
  • रामानन्द भाकर- उप वन संरक्षक वन्यजीव, राजसमंद
  • मोहित गुप्ता- उप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, डूंगरपुर
  • वीरेन्द्र सिंह जोरा- उप वन संरक्षक, आयोजना, जयपुर
  • अरुण कुमार डी- उप वन संरक्षक, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी
  • मानस सिंह- उप वन संरक्षक, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर
  • मारिया शाइन ए- उप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, भीलवाड़ा
  • पी बाला मुरुगन- उप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, अजमेर
  • कस्तूरी प्रशांत सुले- उप वन संरक्षक, टैरिटोरियल, पाली
  • मृदुला सिंह- उप वन संरक्षक, वन्यजीव, चित्तौड़गढ
  • बडे विवेकानन्द माणिकराव- सहायक वन संरक्षक, बारां
  • काविया पी बी- सहायक वन संरक्षक, टैरिटोरियल, झुंझुनूं
  • चेतन कुमार बी वी- सहायक वन संरक्षक, वन्यजीव, भरतपुर
  • जी वेंकटेश- सहायक वन संरक्ष, बीकानेर

यहां देखें पूरी सूची-

रणथम्भौर में भी महत्वपूर्ण फेरबदल

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में भी महत्वपूर्ण फेरबदल हुआ है। वहां के निदेशक और मुख्य वन संरक्षक अनूप के. आर. अब जोधपुर में मुख्य संरक्षक के पद पर भेजे गए हैं। उनकी जगह शारदा प्रताप सिंह, जो अभी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव थे, को रणथम्भौर बाघ परियोजना का निदेशक नियुक्त किया गया है।

चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

वेंकटेश शर्मा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, श्रम एवं विधि जयपुर, उदय शंकर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रबोधन एवं मूूल्यांकन जयपुर, राजेश कुमार गुप्ता को परियोजना निदेशक आरएफबीडीपी एवं सीआरईएसईपी जयपुर, टी जे कविथा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक समन्वय के पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।