Agniveer Bharti Rally: राजस्थान में साल 2025-26 के लिए दूसरी सेना भर्ती रैली 25 अगस्त से 16 सितंबर तक सीकर जिले के जिला स्टेडियम में होगी। इसमें जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन जिलों के करीब 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बता दें कि ये उम्मीदवार कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025 के बाद चयनित किए गए हैं। रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) पदों के लिए भर्ती होगी। यह आयोजन मुख्यालय भर्ती जोन राजस्थान, मुख्यालय दक्षिण पश्चिम कमान और जिला प्रशासन सीकर द्वारा किया जा रहा है।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (राजस्थान) ने कहा कि उम्मीदवार किसी भी दलाल के झांसे में न आएं और न ही अपने शैक्षणिक दस्तावेज किसी को सौंपें। दस्तावेज केवल भर्ती स्टॉफ को ही मांगे जाने पर दें।
बताते चलें, 25-26 अगस्त को जोनल और केंद्रीय श्रेणी की भर्ती भी होगी, जिसमें सिपाही फार्मा, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट, हवलदार एजुकेशन (आईटी/साइबर, इन्फॉर्मेशन ऑपरेशन, लिंग्विस्ट), हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जूनियर कमीशंड ऑफिसर केटरिंग और धार्मिक शिक्षक जेसीओ पद शामिल हैं।
-युवा रोजाना सुबह-शाम दौड़, पुश-अप, चिन-अप, लंबी कूद और बीम की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
-राजस्थान के कई जिलों में स्थानीय स्तर पर ट्रेनिंग ग्राउंड और कोचिंग सेंटर सक्रिय हैं।
-सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और करंट अफेयर्स की पढ़ाई जारी है, ताकि लिखित परीक्षा में अच्छे अंक ला सकें।
-प्रोटीनयुक्त भोजन, दूध-दही और फिटनेस डाइट को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
राजस्थान के युवाओं में अग्निवार भर्ती को लेकर काफी उत्साह और जोश देखा जा रहा है। पहली रैली के बाद दूसरी भर्ती में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। गांव-गांव में युवाओं के समूह बनाकर सामूहिक अभ्यास (ग्रुप रनिंग, बीम ट्रेनिंग) की तस्वीरें आम हो गई हैं।
फिलहाल, अग्निवीर योजना में 25 प्रतिशत युवाओं को स्थायी कैडर में रखा जाता है। सीट बढ़ाने को लेकर सेना और सरकार स्तर पर कई बार बातें सामने आई हैं, लेकिन कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। पूर्व सैनिक संगठन और कई राजनीतिक दल लगातार यह मांग उठा रहे हैं कि स्थायी भर्ती का प्रतिशत बढ़ाया जाए। युवाओं की उम्मीद है कि आने वाले समय में 25 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर स्थायी अवसर मिलेंगे।
Published on:
19 Aug 2025 03:06 pm