Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam Timing Change: अब राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं का बदलेगा समय, 10 की जगह 11 बजे से शुरू होगी परीक्षा

Board Exam Timing Change: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में समय बदलाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आगमी दिनों में बोर्ड की एकल पारी की परीक्षाएं सुबह दस बजे की अपेक्षा 11 बजे से शुरू हो सकती है।

less than 1 minute read

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 29, 2025

RSSB New Guideline for direct Recruitment of Class IV Employees Strict Rules regarding Dress Code

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Competitive Exams: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में समय बदलाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आगमी दिनों में बोर्ड की एकल पारी की परीक्षाएं सुबह दस बजे की अपेक्षा 11 बजे से शुरू हो सकती है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 29 सितम्बर को सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी शेयर की है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में दूर-दराज़ से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा समय में बदलाव का निर्णय लेने विचार कर रहे हैं। आलोक राज ने बताया कि कई उम्मीदवारों ने फीडबैक दिया था कि मौजूदा समय के अनुसार परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होने के कारण उन्हें रात में शहर में ठहरना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा होती है।

इन सुझावों पर ध्यान देते हुए अब एकल शिफ्ट परीक्षाएं सुबह 11 बजे से आयोजित करने का निर्णय करने पर विचार किया जा रहा है। आलोक राज ने बताया कि यह बदलाव मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए किया गया है जो लंबी दूरी तय करके परीक्षा केंद्र पर आते हैं। इससे उन्हें रात भर की यात्रा करने की बजाय आराम से परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय मिलेगा। परीक्षा समय में यह बदलाव आगामी परीक्षाओं के लिए लागू हो सकता है।