Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Murder: शादी के पहले से थे अवैध संबंध, गार्ड हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी और 58 साल का प्रेमी गिरफ्तार

Jaipur Guard Murder: राजधानी जयपुर के नारायण विहार थाना इलाके में पांच दिन पहले हुए गार्ड हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Nov 26, 2025

Jaipur crime

गिरफ्तार आरोपी (फोटो-पत्रिका)


जयपुर। नारायण विहार इलाके में पांच दिन पहले हुई गार्ड भूपसिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। हत्या अवैध प्रेम संबंध के कारण की गई थी।

डीसीपी (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश शर्मा (58) बुलंदशहर का रहने वाला है और आशा (37) भरतपुर की रहने वाली है। आरोपी योगेश शर्मा ने भूपसिंह को दूसरी वर्कशॉप में काम दिलवाया था, जिसके चलते वह अक्सर उसके पास आता-जाता रहता था। इसी दौरान दोनों के बीच मेल-जोल बढ़ गया। घटना वाले दिन योगेश बातचीत के बहाने भूपसिंह को अंदर ले गया। वहां दोनों बैठकर बात करने लगे। तभी योगेश ने अचानक भूपसिंह के गले में कपड़ा डालकर कस दिया और उसे पलंग से नीचे गिरा दिया।

रेगुलेटर से किया था हमला

इसके बाद उसने पास में पड़े गैस सिलेंडर की पाइप में लगे रेगुलेटर से भूपसिंह के सिर पर वार किया। जब उसे यकीन हो गया कि भूपसिंह की मौत हो चुकी है, तो उसने गले से कपड़ा निकालकर उसमें गांठ बांध दी, ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे। इसके बाद योगेश ने खुद ही पुलिस को सूचना दी और पुलिस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहा।

विवाह के पहले से थे संबंध

थानाप्रभारी गुंजन सोनी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की तो योगेश पर शक गहराया। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी आशा और योगेश के बीच विवाह के पहले ही प्रेम संबंध थे। इस बात की जानकारी भूपसिंह को नहीं थी। लेकिन आशा और योगेश दोनों ही उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाना चाहते थे। आशा के कहने पर ही योगेश ने हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।