8 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IMD Alert: राजस्थान में इस तारीख से फिर शुरू होने वाली है भीषण बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, एक बार फिर हो जाएं सावधान !

IMD Alert: राजस्थान में अभी 24 घंटे और तेज बारिश की संभावना है। इसके बाद एक बार बारिश का दौर कमजोर पड़ सकता है। लेकिन दोबारा से फिर एक परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने वाला है।

जयपुर

Kamal Mishra

Jul 31, 2025

Heavy Rain Rajasthan
राजस्थान में फिर शुरू होगी बारिश (फोटो-पत्रिका)

IMD Alert: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। ज्यादातर लोग अब बारिश से ऊबने लगे हैं, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी जयपुर में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, इस बीच लोगों को जरूरी घरेलू सामान खरीदने का भी मौका नहीं मिल रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी सप्ताह के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, 3 अगस्त से एक बार फिर प्रदेश में भीषण बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने वाला है, जो प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश करा सकता है।

IMD के मुताबिक, फिलहाल आगामी 24 घंटे के बाद बारिश में थोड़ा कमी हो सकती है। यानी 2 अगस्त को राजस्थान में बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ने वाला है, लेकिन एक बार फिर 3 अगस्त को बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

राजस्थान में इस साल हुई रिकॉर्ड बारिश

जुलाई महीने की बात करें तो पूरे राजस्थान में 413.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 216.4 मिमी है। वहीं इस बीच पूर्वी राजस्थान में रिकॉर्ड 588.7 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 303.3 मिमी है। वहीं पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 273.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 147.2 मिलीमीटर है।

राजस्थान में जुलाई महीने में 91 फीसदी अधिक बारिश

इसी तरह से प्रतिशत में बारिश की बात करें तो पूरे राज्य में जुलाई महीने में 91 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 94 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी राजस्थान में 86 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। सबसे अधिक धौलपुर जिले में 181 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है।

2 अगस्त को बारिश से राहत

मौसम विभाग ने बताया है कि 1 अगस्त को शेखावटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने
तथा बाकी अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं 2 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है।

इन इलाकों में होगी भीषण बारिश

उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से एक नया भारी बारिश का दौर शुरु होने की प्रबल संभावना है। 3 से 6 अगस्त के दौरान भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। कुल मिलाकर इस बीच प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।