10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘मैं दिल्ली से 50 कारतूस लेकर निकला हूं शंकरलाल आज सूरज नहीं देखेगा’, RAC जवान ने पहले ही पूर्व मंगेतर को किया था फोन

Labour Inspector Murder: जयपुर में लेबर इंस्पेटर की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी RAC जवान ने पहले ही पूर्व मंगेतर को फोन करके हत्या की बात बताई थी।

जयपुर

Kamal Mishra

Aug 06, 2025

Labour Inspector Murder
Play video
हत्या के बाद गिरफ्तार RAC जवान (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राजस्थान सशस्त्र पुलिस (RAC) के सिपाही अजय कटारिया ने जयपुर के बगरू में तैनात लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस वीभत्स वारदात से कुछ घंटे पहले ही कटारिया ने अपनी पूर्व मंगेतर, जो जयपुर में महिला कांस्टेबल है को फोन कर धमकी दी थी। 'मैं दिल्ली से 50 कारतूस लेकर निकला हूं, आज शंकरलाल बलाई सूरज नहीं देख पाएगा'।

इतनी खतरनाक धमकी मिलने के बाद, आरएसी जवान की पूर्व मंगेतर महिला कांस्टेबल ने इसे कटारिया का एक और गुस्से भरा बयान मानकर नजरअंदाज कर दिया। क्योंकि अक्सर वह गुस्से में इस तरह की धमकी देता रहता था। ऐसे में महिला कांस्टेबल ने किसी को सतर्क नहीं किया। इस वजह से महिला कांस्टेबल का दूर का रिश्तेतार शंकरलाल बलाई इस खतरे से अनजान था।

दिल्ली से ड्यूटी खत्म होने के बाद राइफल लेकर निकला था आरोपी

पुलिस के अनुसार, सोमवार को ड्यूटी खत्म होते ही अजय कटारिया ने दिल्ली स्थित अपनी 12वीं बटालियन से सरकारी सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR) लिया, उसे खोलकर एक बैग में रखा और जयपुर के लिए बस पकड़ ली। मंगलवार सुबह सिंधी कैंप बस स्टैंड पहुंचकर उसने एक ऑफलाइन टैक्सी बुक की और सीधे बलाई के बगरू स्थित घर की ओर निकल पड़ा।

पहले ड्राइवर पर तानी थी राइफल

शंकरलाल के घर के पास पहुंचकर कटारिया ने टैक्सी में ही राइफल जोड़ी और ड्राइवर पर तान दी। बोला- 'चाबी दो और भाग जाओ।' डरे सहमे ड्राइवर ने ऐसा ही किया और गार्ड को सूचना दी। उसी समय सुबह करीब 6:30 बजे बलाई अपने घर के बाहर नीम की दातून से दांत साफ कर रहा था, अंदर बच्चे सो रहे थे और पत्नी दूध लेने गई थी।

RAC जवान ने दौड़ाकर मारी गोली

कटारिया पहले से इंतजार कर रहा था, जैसे ही बलाई बाहर आया, दोनों में बहस हुई और फिर अचानक कटारिया ने राइफल निकाल ली। बलाई जान बचाने के लिए खाली प्लॉट की ओर भागा, लेकिन कटारिया ने दौड़ते हुए उस पर पीछे से गोली चलाई। पीठ, गर्दन और जांघ में गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा।

पुलिस जांच में जुटी

पास के लोग और पत्नी सरोज दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पूरा इलाका सन्न रह गया। इस नृशंस हत्या ने एक बार फिर प्रेम, धोखे और प्रतिशोध के घातक मेल को उजागर किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।