राजस्थान में शुक्रवार से फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी 2-3 दिन मेघगर्जन के साथ छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम केन्द्र के अनुसार आठ अगस्त में कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
8-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन भारी बारिश की संभावना काफी कम है।
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों के भीतर धौलपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश-मेघगर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकता है।
यह वीडियो भी देखें
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 5 अगस्त 2025 तक झालावाड़ जिले में 910.14 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यहां 1143 मिमी बारिश हो चुकी थी। इस बार जिले की बारिश सामान्य से करीब 20 प्रतिशत कम रही है। राजस्थान में मानसून की चाल अब पुराने ट्रेंड्स को बदल रही है। जहां कभी झालावाड़ सबसे अधिक बारिश वाला जिला हुआ करता था, वहीं अब कोटा और बांसवाड़ा जैसे जिले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
Updated on:
06 Aug 2025 09:06 pm
Published on:
06 Aug 2025 09:02 pm