Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समय पर अच्छी सड़कों पर चलने की जनता की उम्मीद अधूरी

आम जनता नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के समय पर पूरा होने का इंतजार इसलिए करती है ताकि बेहतर सड़कों पर चलने का मौका मिले। इसके विपरीत राजस्थान में पिछले दस साल में करीब 27 ऐसी सड़क परियोजनाएं हैं, जो समय पर पूरी नहीं हो सकी। किसी में एक साल तो किसी में दो साल की देरी हुई। जयपुर-गुरुग्राम के बीच छह लेन हाईवे का काम तो करीब 14 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है। ऐसे ही प्रदेश में अन्य कई प्रोजेक्ट्स भी हैं, जो समय पर पूरे नहीं हुए।

जयपुर

GAURAV JAIN

May 25, 2025

नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट : राजस्थान में दस साल में 27 सड़क परियोजनाएं समय पर नहीं हुई पूरी

जयपुर. आम जनता नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के समय पर पूरा होने का इंतजार इसलिए करती है ताकि बेहतर सड़कों पर चलने का मौका मिले। इसके विपरीत राजस्थान में पिछले दस साल में करीब 27 ऐसी सड़क परियोजनाएं हैं, जो समय पर पूरी नहीं हो सकी। किसी में एक साल तो किसी में दो साल की देरी हुई। जयपुर-गुरुग्राम के बीच छह लेन हाईवे का काम तो करीब 14 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है। ऐसे ही प्रदेश में अन्य कई प्रोजेक्ट्स भी हैं, जो समय पर पूरे नहीं हुए।

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पिछले दिनों एक सूची जारी की है, जिसमें बताया गया है कि देश में 2014 के बाद से करीब 683 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं हो सकी। देरी के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। यहां करीब 76 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं हो सकी हैं। राजस्थान सड़क परियोजनाओं में देरी के मामले में दसवें स्थान पर है।

राजस्थान की ये प्रमुख परियोजनाएं अधूरी

- दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जयपुर को जोड़ने के लिए 67 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है, जो बांदीकुई के पास एक्सप्रेस से जुड़ेगा। इस एक्सप्रेस का काम नवम्बर, 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन छह माह ऊपर निकल गए। काम अभी भी पूरा नहीं हुआ।

- दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे को भी पहले 2024 की शुरुआत तक पूरा करने का टारगेट रखा गया था। कोटा से झालावाड़ के बीच टनल का काम अब इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में पूरा होने की उम्मीद है।

- जयपुर से गुरुग्राम के बीच छह लेन सड़क, जिसका निर्माण का काम 2011 में पूरा हो जाना चाहिए था। इस सड़क का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका है।

- किशनगढ़ से नसीराबाद के बीच छह लेन हाईवे पर श्रीनगर कस्बे में एक ओवरब्रिज का काम कई सालों से अटका हुआ है। यह हाईवे उदयपुर तक पूरा बन चुका है, लेकिन ये ओवरब्रिज नहीं बन सका।

ये बताए परियोजनाओं में देरी के कारण

मंत्रालय की ओर से जो सूचना दी गई है उसके मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में देरी के प्राथमिक कारण भूमि अधिग्रहण, वैधानिक मंजूरी, उपयोगिता स्थानांतरण, अतिक्रमण हटाना, कोविड-19 महामारी, भारी वर्षा, बाढ़, चक्रवात आदि बताए गए हैं।

दावा लागत नहीं बढ़ती, लेकिन... ये पूरा सच नहीं

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के मुताबिक सभी लंबित परियोजनाओं में लागत वृद्धि का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं, सड़क परियोजनाओं से जुड़े इंजीनियरों का कहना है कि देरी होने पर लागत में बढ़ोतरी होती ही है। चाहे फिर उसकी लागत मंत्रालय भुगते या फिर ठेका फर्म।