
जयपुर। विश्व बाल दिवस पर आमेर किले की ऐतिहासिक दीवार मंगलवार को बच्चों की कल्पनाओं, रंगों और आवाजों से गूंज उठीं। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, स्लोगन, रैंप वॉक, क्विज और नुक्कड़ नाटक का अवलोकन करते हुए कहा कि विश्व बाल दिवस की सार्थकता तभी है जब बच्चे बिना किसी हिचक अपनी बात कह सके। समाज उनकी आवाज को महत्व दे। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को सुरक्षित और सम्मानजनक बचपन मिलना चाहिए तथा राज्य सरकार बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में फ्यूचर सोसायटी के संरक्षक हेमंत भार्गव, रजनी भार्गव और यूनिसेफ राजस्थान के ओआईसी रुषभ हेमानी विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने कहा कि बच्चों की भागीदारी किसी भी समाज की वास्तविक ताकत है।
आमेर अधीक्षक डॉ.राकेश छोलक ने कहा कि आमेर जैसी विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से बाल अधिकारों का संदेश देश-विदेश के पर्यटकों तक प्रभावी रूप से पहुंचता है।
Published on:
18 Nov 2025 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
