Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मंत्रियों के लिए 40 लाख की लग्जरी कार की खरीद अटकी, पुरानी में करना होगा सफर

राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद मंत्रियों ने नई गाड़ियों की मांग की थी। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने लक्जरी कार खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी। वित्त विभाग ने करीब 14 करोड़ रुपए की सहमति भी दे दी। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक सरकार ने खरीद की मंजूरी देने की जगह फाइल ही लौटा दी, जिससे करीब डेढ़ साल से 40 लाख की लग्जरी कार की सवारी करने की उम्मीद में पुरानी गाड़ी में बैठ रहे मंत्रियों के अरमानों पर पानी फिर गया है ।

जयपुर

GAURAV JAIN

Aug 19, 2025

- सामान्य प्रशासन विभाग ने 41 गाड़ियां खरीदने की चलाई थी फाइल

- वित्त विभाग ने भी जताई थी सहमति, उच्च स्तर पर जाकर अटका मामला

जयपुर. राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद मंत्रियों ने नई गाड़ियों की मांग की थी। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने लक्जरी कार खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी। वित्त विभाग ने करीब 14 करोड़ रुपए की सहमति भी दे दी। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक सरकार ने खरीद की मंजूरी देने की जगह फाइल ही लौटा दी, जिससे करीब डेढ़ साल से 40 लाख की लग्जरी कार की सवारी करने की उम्मीद में पुरानी गाड़ी में बैठ रहे मंत्रियों के अरमानों पर पानी फिर गया है ।

वर्तमान में मंत्रियों को जो गाड़ियां दे रखी हैं, वे करीब साढ़े तीन साल पुरानी हैं। ज्यादातर गाड़ियां तीन लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी हैं। सरकार बनने के कुछ समय बाद ही सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, सचेतक, राज्यमंत्रियों के लिए 41 लग्जरी कार खरीदने की फाइल चलाई। इसमें एक गाड़ी राज्यपाल के दिल्ली दौरे के लिए भी शामिल थी। 40 गाड़ियां सफेद और राज्यपाल के लिए काले रंग की गाड़ी खरीदी जानी थी। वित्त विभाग से सहमति के बाद फाइल सरपट दौड़ी भी, लेकिन उच्च स्तर पर जाकर फाइल अटक गई।

मंत्री कह रहे नई गाड़ी दिला दो, निजी से यात्रा करने को मजबूर

मंत्री बार-बार सरकार से नई गाड़ियों की मांग कर रहे हैं। एक राज्यमंत्री ने बताया कि उनकी गाड़ी तो हर 15 दिन में ठीक होने के लिए मोटर गैराज जा रही है। साढ़े तीन लाख किलोमीटर चल चुकी है। वहीं एक कैबिनेट मंत्री तो मुख्यमंत्री को ही अपनी गाड़ी की िस्थति से अवगत करवा चुके हैं। पिछले दिनों एक मंत्री सवाईमाधोपुर दौरे पर थे तो उनके साथ दो विधायक भी सरकारी गाड़ी में बैठे थे। विधायकों ने गाड़ी की हालत देख यहां तक कह दिया कि इससे तो अच्छा है कि अफसरों को जो गाड़ियां मिली है, वही गाड़ी ले लें। कम से कम गाड़ी चलने के दौरान जो झटके खा रही है। वह तो बंद हो जाएगी। कैबिनेट में शामिल चार मंत्री तो अपनी निजी कारों से ही यात्रा कर रहे हैं।