Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों की खैर नहीं, भजनलाल सरकार बना रही नया कानून

Rajasthan Religious conversion: राजस्थान में धर्म परिवर्तन करवाने के खिलाफ एक बार फिर कानून बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रस्तावित विधेयक में धर्मान्तरण करवाने व उसमें सहयोग करने वालों पर जेल और भारी जुर्माने के प्रावधान हैं।

Bhajanlal government

जयपुर। राजस्थान में प्रलोभन या धमकी देकर धर्म परिवर्तन करवाने के खिलाफ एक बार फिर कानून बनाने की तैयारी की जा रही है। अगले विधानसभा सत्र में विधेयक पेश किया जा सकता है। गृह विभाग ने विधेयक का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और विधि विभाग में हलचल तेज हो गई है।

विधेयक में उत्तराखंड व मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के कानूनों के प्रावधानों को भी जोड़ा जा रहा है। प्रस्तावित विधेयक में धर्मान्तरण करवाने व उसमें सहयोग करने वालों पर जेल और भारी जुर्माने के प्रावधान किए जा रहे हैं। धर्म परिवर्तन में शामिल संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का प्रावधान भी शामिल किया जा सकता है।

मंत्री जोगाराम बोले- जल्द ही सामने आएगा सरकार का पक्ष

उल्लेखनीय है कि केन्द्र के पास लंबित विधेयक को राज्य सरकार पहले ही वापस मंगवा चुकी है। विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि धर्मान्तरण रोकने के लिए विधेयक तैयार करने पर विचार हो रहा है। जल्द ही सरकार का पक्ष सामने आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: राशन का गेहूं लेने वालों को आज से मिलेगा “तोहफा”, अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर की “सौगात”

उन्होंने कहा कि कोई भी जबरदस्ती और पैसों का लालच देखकर धर्म परिवर्तन करवाता है, तो इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ इस बिल में कड़ी सजा दिलाने के प्रावधान लाए जाएंगे। माना जा रहा है कि अगले विधानसभा सत्र में धर्म परिवर्तन करवाने के खिलाफ बिल लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी, 6759 ग्राम पंचायत का बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल; जानें क्यों

यह भी पढ़ें: ‘कबाड़े खुलेंगे तो साढूपणा भूल जाएंगे’ साढू वाले बयान पर किरोड़ी मीना का डोटासरा पर तीखा पलटवार