Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर जयपुर में विशेष सफाई व्यवस्था, 37 जोन में 78 सफाईकर्मी तैनात, आयुक्त ने किया निरीक्षण

दिवाली पर हैरिटेज निगम ने विशेष सफाई व्यवस्था की, पूरे क्षेत्र को 37 भागों में बांटकर 78 सफाईकर्मी तैनात किए गए। आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने तीन घंटे तक निरीक्षण किया। मंदिरों के बाहर सफाई और रंगोली के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Oct 19, 2025

Special cleaning arrangements in Jaipur for Diwali

आयुक्त ने किया निरीक्षण (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: दिवाली पर शहरवासियों के लिए हैरिटेज निगम की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था की गई है। इसके लिए पूरे हैरिटेज क्षेत्र को 37 भागों में बांटकर बीट के हिसाब से सफाईकर्मी लगाए हैं। इन 37 भागों में 78 सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था को देखेंगे।


वहीं, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हैरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने क्षेत्र में दौरा किया। आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने तीन घंटे तक परकोटे के विभिन्न स्थानों, सिविल लाइन जोन, आदर्श नगर जोन इलाके में सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान निगम आयुक्त ने ब्रह्मपुरी, आमेर रोड, रामगढ़ मोड़, चांदी की टकसाल, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल,त्रिपोलिया बाजार, खजाने वालों का रास्ता, नेहरू बाजार, गणगौरी बाजार, शास्त्री नगर, बनीपार्क में निरीक्षण किया।


आयुक्त ने बताया कि निगम की पूरी टीम त्योहारी सीजन में भी अलर्ट रहेगी। गैराज शाखा की ओर से अतिरिक्त यूनिट लगाई गया है। सड़क पर कचरा दिखने पर तुरंत सफाई करेंगी। आयुक्त ने सभी लोगों से शहर को साफ-सुथरा रखने और कचरा निगम के हूपर में ही डालने के लिए अपील की है।


मंदिरों के बाहर हैरिटेज निगम बनाएगा रंगोली


निगम आयुक्त ने शहर मंदिरों में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने गढ़ गणेश जी मंदिर, नहर के गणेश जी, राम मंदिर, चांदी की टकसाल काले हनुमान जी, रामचंद्र जी मंदिर, गलता गेट पर भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने सभी मंदिरों के बाहर सफाई रखने और रंगोली बनाने के निर्देश दिए।


पूरे निगम में जगह-जगह पर तैनात रहेंगे सफाईकर्मी


आयुक्त ने बताया कि दिवाली पर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे। इसके लिए 37 जोन बनाकर सफाई की जाएगी। इसके लिए बीट के हिसाब से सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, निगम की गैराज शाखा की ओर से भी अतिरिक्त यूनिट लगाई गई है, जो कि परकोटे गश्त लगाकर कर ओपन डिपो को खत्म करेंगी।