जयपुर। हैरिटेज नगर निगम ने तय किया है कि शोभायात्रा में स्टॉल लगाने वालों को अब शपथ पत्र देना होगा। इस शपथ पत्र में उन्हें यह वचन देना होगा कि वे गंदगी नहीं करेंगे और कचरा पात्र (डस्टबिन) रखना अनिवार्य होगा। निगम प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि शोभायात्रा के दौरान गंदगी कम से कम हो और लोग शहर को स्वच्छ रखने में पूरी तरह सहयोग करें। साथ ही, मेले में पानी और अल्पाहार के स्टॉल लगाने वालों को भी इसके लिए विशेष समझाइश दी जाएगी।
मेलों और शोभायात्राओं के दौरान निगम क्षेत्र में गंदगी न दिखे, इसके लिए विशेष प्लानिंग के साथ सफाई व्यवस्था लागू की जाएगी। अलग-अलग पॉइंट्स पर सफाईकर्मी भी तैनात रहेंगे, जो लोगों को कचरा डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित करेंगे। -निधि पटेल, आयुक्त, हैरिटेज नगर निगम
Published on:
24 Aug 2025 10:19 am