Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बदल रहा मौसम, बन रहा नया सिस्टम, इन जिलों में अक्टूबर में भी बारिश… Rajasthan के लिए IMD ने दी नई जानकारी

IMD Alert For Rajasthan: यह बारिश कुछ दिनों के लिए मौसम को सुहाना बना सकती है और दिन के बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत दिला सकती है।

2 min read
Rajasthan Rain alert

राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट (फोटो-पत्रिका)

IMD Alert For Rajasthan: राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन मौसम का मिजाज अभी भी बदल रहा है. दिन के समय गर्मी और उमस बढ़ रही है, जबकि रात के तापमान में गिरावट आने से हल्की ठंडक महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में और बदलाव आ सकता है ।

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभागों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है । यह बारिश कुछ दिनों के लिए मौसम को सुहाना बना सकती है और दिन के बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत दिला सकती है।

पिछले 24 घंटों में राजस्थान का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा. हालांकि, दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. पिलानी (झुंझुनू) में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक था। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे वहां रातें ठंडी हो रही हैं।

मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून शुक्रवार को राजस्थान से पूरी तरह से विदा हो गया है। मानसून की वापसी रेखा अब वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी और शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से उदयपुर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान लोगों को मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि दिन और रात के तापमान में अंतर स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है। कुल मिलाकर, राजस्थान में अभी दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। दिन में गर्मी और उमस, वहीं रात में हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। आने वाली हल्की बारिश इन स्थितियों में कुछ बदलाव ला सकती है।