राजस्थान की भजनलाल सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार देर रात को 266 तहसीलदार और 275 नायब तहसीलदार के तबादले किए हैं। बता दें कि इससे पहले बीते साल अक्टूबर माह में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी।
जारी लिस्ट के अनुसार तहसीलदार अजीत कुमार बुंदेला को उपपंजीयन 8 जिला जयपुर के रिक्त पद पर भेजा गया है। तहसीलदार अवनि गोदारा को नगर निगम जयपुर, कृतिक शर्मा जेडीए जयपुर, बाबू लाल खाती को नायाब तहसीलदार से भू- अभिलेख विभाग टोंक में तहसीलदार, भूपेंद्र कुमार सेजू को चौहटन बाड़मेर, राजेंद्र कुमार परिवार को जेडीए जोधपुर, धर्मेंद्र स्वामी को रामपुरा डाबडी जयपुर, गोगाराम मीणा को सहायक भू प्रबंधक अधिकारी उदयपुर और अजीतपाल सिंह यादव को तहसीलदार जोधपुर जेडीए के पद पर भेजा गया है।
Updated on:
07 Aug 2025 01:51 pm
Published on:
06 Aug 2025 09:57 pm