9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

VDO Exam New Date: वीडीओ परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, नई तिथि घोषित, अब एक ही पारी में होगी परीक्षा

Competitive Exams Rajasthan: कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचित किया है कि अब वीडीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 नवम्बर 2025 में किया जाएगा। पहले इस परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को दो पारियों में किया जाना था।

जयपुर

Rajesh Dixit

Aug 06, 2025

फोटो सोर्स-कर्मचारी चयन बोर्ड
Photo Source – Staff Selection Board

Rajasthan VDO new date: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। इसके अलावा यह परीक्षा अब एक ही पारी में की आयोजित की जाएगी।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचित किया है कि अब वीडीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 नवम्बर 2025 में किया जाएगा। पहले इस परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को दो पारियों में किया जाना था। लेकिन अब यह परीक्षा दो नवम्बर को एक पारी में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में करीब पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म शुरू

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 3 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि तक फॉर्म भरने और दस्तावेजों को सही तरीके से अपलोड करने के लिए कहा है। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य में पशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आरएएस 2023: सातवें चरण के साक्षात्कार शुरू

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस 2023 भर्ती के सातवें चरण के साक्षात्कार सोमवार से शुरू हो गए हैं। सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार 21 अगस्त तक यह प्रक्रिया चलेगी। इससे पहले छह चरणों के साक्षात्कार पूर्ण हो चुके हैं। इसके साथ ही सहायक आचार्य गणित विषय के द्वितीय चरण के साक्षात्कार भी आरंभ हो गए हैं, जो 21 अगस्त तक जारी रहेंगे। प्रथम चरण के साक्षात्कार 31 जुलाई को संपन्न हो चुके हैं। आयोग का प्रयास है कि भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाए।