Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 घंटे गुल रही बिजली… अंधेरे में डूबे रहे एक दर्जन गांव, टॉर्च और मोमबत्ती से की पढ़ाई

देचू स्थित पावर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी से एकां ग्राम पंचायत और रामदेवरा ग्राम पंचायत के एक दर्जन गांव व ढाणियां 18 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे।

2 min read
Google source verification

oplus_0

देचू स्थित पावर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी से एकां ग्राम पंचायत और रामदेवरा ग्राम पंचायत के एक दर्जन गांव व ढाणियां 18 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे। बिजली न होने से गुरुवार रात गुल हुई बिजली शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे जाकर सुचारु हो पाई। अद्र्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी विद्यार्थियों को मोबाइल की टॉर्च जलाकर करनी पड़ी। गुरुवार शाम अचानक बिजली गुल हो गई। देर रात तक विद्युतापूर्ति बहाल नहीं होने पर ग्रामीणों ने डिस्कॉम के स्थानीय कार्मिकों और अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने जल्दी ही विद्युत आने का जवाब दिया। विद्युत लाइन फॉल्ट होने पर 18 घंटों से अधिक विद्युत गुल होने से कामकाज को लेकर ग्रामीणों व अद्र्ध वार्षिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी। विद्यार्थियों को देर रात विद्युत गुल रहने पर टॉर्च से पढ़ाई करनी पड़ी। शुक्रवार सुबह भी विद्युत बहाल न होने पर विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान टॉर्च और मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ा।

इनवर्टर दे गए जवाब, मोबाइल हुए स्विच ऑफ

बिजली काफी देर गुल रहने से मोबाइलों की बैटरी ने जवाब दे दिया और स्विच ऑफ हो गए। विद्युत आधारित सभी कार्य ठप रहे। डिस्कॉम के अनुसार देचू स्थित पावर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी की वजह से रामदेवरा सहित आस पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करीब 18 घंटे तक ठप रही। पूर्व में भी देचू स्थित पावर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से लंबे समय तक विद्युत गुल रही थी। देचू स्थित पावर ट्रांसफार्मर में आने वाली तकनीकी खराबी का स्थाई समाधान डिस्कॉम नहीं निकाल पाया है। जब भी पावर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आती है तो कटौती लंबे समय तक रहती हैं।

स्थाई समाधान होना चाहिए

पूरी रात और सुबह बच्चे परीक्षा की तैयारी के लिए मोमबती जलाकर पढऩे बैठे। लचर व्यवस्था के चलते आए दिन लंबी विद्युत कटौती की जाती हैं। इसका स्थाई समाधान होना चाहिए।

  • सुरेंद्र सिंह ,निवासी, एकां

फॉल्ट दुरुस्त होने में लगा समय
देचू स्थित पावर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी आ गई है। फॉल्ट को दुरुस्त करने में लंबा समय लगा और इसका असर विद्यापूर्ति पर रहा।

  • मनीष कुमार, सहायक अभियंता,विद्युत वितरण विभाग, पोकरण।