Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेन्द्र चारण गिरोह से जुड़े ठिकाने पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में नोटों की गड्डी बरामद

पुलिस के मुताबिक, काजल और शिव गौतम स्वामी गैंग के सदस्य राहुल स्वामी के लगातार संपर्क में थे। इन लोगों अपराधियों को स्थानीय स्तर पर सूचनाएं दी और आर्थिक मदद पहुंचाई।

less than 1 minute read
Google source verification
Rohit Godara Gang

फाइल फोटो-पत्रिका

झुंझुनूं। सिंघाना पुलिस ने बनवास गांव में दबिश देकर गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेन्द्र चारण गिरोह से जुड़े गुर्गे राहुल स्वामी की बहन काजल और उसके पति शिवगौतम स्वामी के मकान से 4 लाख 92 हजार 240 रुपए की नकदी और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

पुलिस ने बताया कि एक मामले में गिरफ्तार आरोपी रोहन गुर्जर ने पूछताछ में बताया कि काजल और शिवगौतम गैंग के सदस्य राहुल स्वामी के निरंतर संपर्क में हैं और उन्हें स्थानीय स्तर पर सूचनाएं व आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है।

तीनों से पुलिस कर रही पूछताछ

सूचना पर पुलिस ने मकान की तलाशी ली, जहां से बड़ी मात्रा में नकदी और मोबाइल बरामद किए गए। मौके पर मौजूद शिवगौतम स्वामी उसकी पत्नी काजल और मकान मालिक जगदीश प्रसाद स्वामी पैसे और फोन के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने रकम और मोबाइल जब्त कर लिए। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

संपत्ति की जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि दंपती ने एक बड़े भूखंड पर बिल्डिंग मटेरियल का शोरूम, गोदाम और दो मंजिला मकान बना रखा है। संपत्तियों के आय के स्रोतों की जांच की जा रही है। कार्रवाई सिंघाना थानाधिकारी सीताराम, पचेरी कलां थानाधिकारी राजपाल, बुहाना एएसआइ रामेश्वर के नेतृत्व में की गई।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग