Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jodhpur Lok Sabha seat Result 2024 : में आधे वोटों की गिनती पूरी, गजेन्द्रसिंह शेखावत 36 हजार वोट से आगे

Jodhpur Lok Sabha seat Result 2024 यह है दोपहर 1 बजे तक विधानसभावार ​िस्थति

Jodhpur Lok Sabha seat Result 2024 में मतणगना केन्द्र पर काउंटिंग करते कार्मिक।

Jodhpur Lok Sabha seat Result 2024 में जोधपुर लोकसभा सीट पर आधे वोट यानि 51 प्रतिशत वोट की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा के गजेन्द्रसिंह शेखावत (GajendraSinghShekhawat) 36995 वोट से आगे हैं। लेकिन यह कांटे की टक्कर है। अभी भी आठ में से तीन विधानसभा क्षेत्रों में करणसिंह उचियारड़ा(KaransinghUchiyarda) लीड बनाए हुए हैं। फलोदी, पोकरण, लोहावट और लूणी के साथ जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्रों में दोनों ही प्रत्या​शियों की लीड लगातार ऊपर नीचे हो रही है। हालांकि अभी आधे मतों को गिना जाना बाकी है, लेकिन कांग्रेस अभी भी रेस में बनी हुई है। भाजपा के पास लीड है, लेकिन वह अजेय लीड नहीं है। ऐसे में ​िस्थति बदल सकती है। पिछली बार भाजपा के गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कांग्रेस के वैभव गहलोत को दो लाख 74 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।

पहले एक घंटे में डाक मतपत्रों की काउंटिंग हुई। भाजपा के काउंटिंग एजेंट साफा पहनकर पहुंचे हैं। उन्हें भाजपा कार्यालय से प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शेखावत ने साफा पहनाकर व तिलक लगाकर रवाना किया है। उन्होंने मतगणना से ठीक पहले बयान जारी कर कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

यह है दोपहर 1 बजे तक विधानसभावार ​िस्थति

फलोदी में 11 राउंड - करणसिंह उचियारड़ा 3593 वोट से आगे

लोहावट में 11 राउंड हो गए - करणसिंह 3015 वोट से आगे

शेरगढ़ में 11 राउंड - गजेन्द्रसिंह 6090

सरदारपुरा में 8 राउंड - गजेन्द्रसिंह 9804 से आगे

जोधपुर शहर 8 राउंड - गजेन्द्रसिंह 4827

सूरसागर में 9 राउंड - गजेन्द्रसिंह 12529

लूणी में 11 राउंड - गजेन्द्र सिंह 9283 से आगे

पोकरण में 12 राउंड - गजेन्द्र​सिंह 1882 से आगे

357681 वोट मिले गजेन्द्रसिंह शेखावत को मिले।

320686 वोट करणसिंह उचियारडा को मिले।

जोधपुर में भाजपा के गजेन्द्रसिंह शेखावत की 36995 की लीड है, 51 प्रतिशत वोट की गिनती हो चुकी है।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना जारी

सबसे पहले 12700 पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। पहले सभी बैलेट को स्कैन किया गया। इससे वैध और अमान्य बैलेट को छांटा गया। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग दो रूम में हो रही है। एक में 22 व दूसरे में 6 टेबल लगी है। दोनों कक्षों में आरओ और एआरओ प्रभारी है। एडीएम प्रथम के अनुसार 12700 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। लोहावट विधानसभा की काउंटिंग पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के ग्राउंड में स्थित हॉल नंबर 2 में की जा रही है। कमरा नंबर 41 में शेरगढ़ विधानसभा, सूरसागर विधानसभा की काउंटिंग रूम नंबर 42, पोकरण की रूम नंबर 34, सरदारपुरा की सीआर रूम में, जोधपुर की कम्युनिकेशन लैब में, फलौदी की डी 8 व लूणी की डी 7 में काउंटिंग चल रही है।