Jodhpur Lok Sabha seat Result 2024 को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू हो चुकी है। डाकमत पत्रा में अब तक भाजपा के गजेन्द्रसिंह शेखावत आगे हैं। पहले एक घंटे में डाक मतपत्रों की काउंटिंग हो रही है। भाजपा के काउंटिंग एजेंट साफा पहनकर पहुंचे हैं। उन्हें भाजपा कार्यालय से प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शेखावत ने साफा पहनाकर व तिलक लगाकर रवाना किया है। उन्होंने मतगणना से ठीक पहले बयान जारी कर कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।
सबसे पहले 12700 पोस्टल बैलेट की होगी काउंटिंग
सबसे पहले 12700 पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। पहले सभी बैलेट को स्कैन किया जाएगा। इससे वैध और अमान्य बैलेट को छांटा जाएगा। अमान्य वोटों के बारे में आरओ को बताया जाएगा। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग दो रूम में होगी। एक में 22 व दूसरे में 6 टेबल होंगी। दोनों कक्षों में आरओ और एआरओ प्रभारी होंगे। एडीएम प्रथम के अनुसार 12700 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं।
लोहावट विधानसभा की काउंटिंग पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के ग्राउंड में स्थित हॉल नंबर 2 में होगी। कमरा नंबर 41 में शेरगढ़ विधानसभा, सूरसागर विधानसभा की काउंटिंग रूम नंबर 42, पोकरण की रूम नंबर 34, सरदारपुरा की सीआर रूम में, जोधपुर की कम्युनिकेशन लैब में, फलौदी की डी 8 व लूणी की डी 7 में काउंटिंग होगी।
Updated on:
04 Jun 2024 08:18 am
Published on:
04 Jun 2024 08:17 am