Severeheat के कारण लू और तापघात के सिर्फ तीन मरीज सामने आए हैं। मौत भी एक है। लेकिन पिछले 12 दिन से जारी हीट वेव का शहरवासियों की सेहत पर असर पड़ रहा है। अस्पतालों कीओपीडी और मेडिकल इमरजेंसी फुल है। कई मरीज नीचे भी बैठे हैं। इन दिनों सामान्य बीमारी के मरीज कम और गर्मी से पीडि़त मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इन्हें कुछ घंटाें के लिए प्रारंभिक उपचार देकर घर भेजा रहा है।
केस 1 : उल्टी-दस्त की शिकायत
मेडिकल इमरजेंसी के वार्ड में सुनील कुमार को ड्रिप लग रही थी। वह मिस्त्री का काम करते हैं। धूप में ज्यादा निकलना पड़ता है, इसलिए अचानक चक्कर आकर गिर गए, उल्टी-दस्त की शिकायत भी थी। गर्मी के कारण परेशानी है। यहां ड्रिप लगाकर अभी थोड़ी देर में घर भेज देंगे।
केस 2 : तीन दिन से बुखार
केसर देवी ओसियां की रहने वाली हैं। पिछले तीन दिन से बुखार से ग्रस्त थीं। लगातार टेम्प्रेचर हाई था। परिजन इलाज के लिए लेकर पहुंचे तो डाक्टर्स ने मेडिकल इमरजेंसी में लेकर इलाज शुरू किया है।
केस 3 : अचानक गश खाकर गिर गए
मो. आसिफ को एम्बुलेंस अचानक दोपहर 1 बजे इमरजेंसी के गेट पर लेकर पहुंची। वह गर्मी से बेहाल थे और अचानक गश खाकर गिर गए। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।
बर्फ की सील्लियां भी तैयार
इधर, एमडीएम का हीट वेव वार्ड जो कि मल्टी लेवल आईसीयू में बनाया गया है, उसमें दो मरीज भर्ती हैं। यहां बर्फ की सिल्लियां लाई गई हैं, जिससे कि मरीजों को त्वरित राहत दी जा सके।
हर 10 में से 4 को गर्मी की शिकायत
यहां भर्ती होने वाले हर 10 में से 4 मरीजों को गर्मी से परेशानी की शिकायत थी। ओपीडी और खून की जांच करवाने वाले अधिकांश मरीज भी गर्मी से होने वाली बीमारियों से ग्रसित हैं।
Updated on:
27 May 2024 10:35 pm
Published on:
27 May 2024 10:34 pm