Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: लो आ गई बड़ी खुशखबरी, कोरोनाकाल में बंद हुई रोडवेज बसों का संचालन फिर होगा शुरू

Rajasthan Roadways: राजस्थान की जनता के लिए अच्छी खबर है। भजनलाल सरकार ने कोरोनाकाल में बंद हुई रोडवेज बसों को फिर से चलाने का फैसला लिया है।

rajasthan roadways

जोधपुर। राजस्थान विधानसभा के प्रश्न काल के दौरान ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने क्षेत्र की रोडवेज बस सेवाओं से जुड़ी समस्या को सदन में प्रमुखता से उठाया। विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जोधपुर-भेड़-खेतासर मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बस सेवा कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी, जो आज दिन तक पुन: शुरू नहीं की हैं। ओसियां क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां आज भी रोडवेज बस सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जवाब देते हुए यह आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस सेवाओं को पुन: संचालित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 800 नई बसों की निविदा आमंत्रित की गई है, जिसमें 300 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक से डेढ़ महीने में निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ ओसियां क्षेत्र में भी रोडवेज बसों का संचालन पुन: शुरू किया जाएगा।

यह वीडियो भी देखें

रोडवेज सेवा से जुड़ें सभी ग्राम पंचायतें

विधायक सियोल ने मांग की कि इस ओसियां क्षेत्र की वंचित ग्राम पंचायतों में बस सेवा बहाल की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

इनका कहना है

मेरा निरंतर प्रयास रहेगा कि ओसियां क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े हर मुद्दे को प्राथमिकता दी जाए और हर संभव समाधान के लिए प्रयास किए जाएं।
-भैराराम सियोल, विधायक, ओसियां

यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में पत्‍नी के बाद अब पति‍ हर्षवर्धन पटवारी पद से बर्खास्‍त, दौसा कलक्टर ने लिया बड़ा एक्शन

यह भी पढ़ें: हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू होने से पहले आई अच्छी खबर, जयपुर में दौड़ेंगी 700 नई मिनी बसें