राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बरती जा रही सुरक्षा को ताक पर रखकर बुधवार शाम जोधपुर के मानजी का हत्था में एक दुकान के बाहर गोली चला दी गई। सेवानिवृत्त फौजी की कार के बोनट पर लगने के बाद गोली पास ही दुकान पर चाय पी रही छात्रा की कोहनी में लगी और वह घायल हो गई। वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। गोली चलाने वालों का सुराग नहीं लग पाया है।
महामंदिर थाना पुलिस ने बताया कि मानजी का हत्था में कोचिंग सेंटर के पास चाय की दुकान पर शाम को रामड़ावास गांव निवासी छात्रा रीना व सहेली चाय पी रही थी। सेवानिवृत्त फौजी हेमसिंह भी वहीं बैठे थे। उनकी कार दुकान के बाहर खड़ी थी। तभी गोली चलने की आवाज आई। कार की बोनट पर गोली लगी, जो उछलकर चाय पी रही रीना की कोहनी पर जा लगी।
उसके खून बहने लग गया। उसकी सहेली ने अपने पिता और घायल छात्रा के भाई को सूचना दी। सेवानिवृत्त फौजी ने पुलिस को सूचित किया। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किस पर चलाई गई थी और क्या कारण है? थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। गोली लगने से चोटिल छात्रा को पावटा में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस का कहना है कि दोनों छात्राएं व सेवानिवृत्त फौजी मानजी का हत्था स्थित कोचिंग सेंटर में एसआइ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तीनों ही कोचिंग सेंटर से कुछ दूर दुकान के बाहर चाय पी रहे थे। तभी किसी ने गोली चला दी।
फिलहाल गोली किसने और क्यों चलाई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से गोली चलाने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घायल छात्रा का कहना है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट से निकलने के बाद दुकान के बाहर बैठे थे। अचानक आवाज सुनाई दी। उसने देखा तो तीन-चार युवक भागते नजर आए। जिन्हें उसने कभी देखा तक नहीं।
गोली लगने का पता लगते ही घायल छात्रा और उसकी सहेली के परिजन वारदातस्थल पहुंच गए। छात्रा को घायल देख परिजन घबरा गए। हालांकि चिकित्सकों ने छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई है।
Updated on:
13 Aug 2025 08:43 pm
Published on:
13 Aug 2025 08:05 pm