
फाइल फोटो- पत्रिका
Indian Railway News जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल पर सोमेसर-जवाली रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण लिए जा रहे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण साबरमती, हड़पसर, रणकपुर, बांद्रा सुपरफास्ट और जम्मूतवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा, वह इस प्रकार से हैं।
वहीं रेल मंत्रालय ने गाड़ी संख्या 12249/12250 शकूरबस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर ‘स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस’ करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश अनुसार उत्तर रेलवे, नई दिल्ली तथा उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नई नामावली के अनुसार सभी परिचालन, समय सारिणी, सूचना प्रणालियों व यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाले संचार तत्काल अपडेट किए जाएंगे।
Updated on:
03 Dec 2025 09:27 pm
Published on:
03 Dec 2025 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
