
हादसे के बाद गुस्साए लोग। फोटो- पत्रिका
जोधपुर जिले के लिए शनिवार का दिन दर्दनाक साबित हुआ। अलग-अलग हिस्सों में हुए तीन गंभीर सड़क हादसों में कुल सात लोगों की जान चली गई। सबसे पहले बिलाड़ा क्षेत्र में कार हादसा हुआ। इसके बाद दोपहर में धवा गांव में रोडवेज बस ने पति-पत्नी को कुचल दिया, जबकि शाम को बोरानाडा क्षेत्र में डंपर ने दो युवकों की जान ले ली।
बोरानाडा थानान्तर्गत भाण्डू गांव से फींच रोड पर शनिवार शाम तेज रफ्तार व लापरवाही से आए डम्पर की चपेट से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया। थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि करौली में पटोंदा निवासी दरबसिंह जाटव और दौसा निवासी शेरसिंह बाइक पर फींच की तरफ से भाण्डू आ रहे थे।
वहीं खाली डम्पर भाण्डू से फींच की तरफ जा रहा था। भाण्डू से दो किमी आगे पहुंचते ही तेज रफ्तार व लापरवाही से आए डम्पर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। दोनों व्यक्ति नीचे गिर गए। डम्पर ने उन्हें कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहां से निकल रहे लोग मौके पर जमा हो गए। चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित व थानाधिकारी शकील अहमद मौके पर पहुंचे। जांच के बाद दोनों शव मोर्चरी भेजे गए। डम्पर कब्जे में लिया गया है।
दोपहर में धवा गांव के पास बाइक से सड़क क्रॉस कर रहे पति-पत्नी को जोधपुर से बाड़मेर की ओर जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 58 वर्षीय सुखादेवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति गुमानाराम मेघवाल को गंभीर हालत में एमडीएम अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद दोनों दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यह वीडियो भी देखें
शनिवार सुबह बिलाड़ा के नजदीक खारिया मीठापुर बाइपास पर एक कार अचानक पशु आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी करीब चार-पांच बार पलटी खाने के बाद सड़क किनारे रुकी। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिनभर में हुई इन तीनों दुर्घटनाओं ने जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Updated on:
15 Nov 2025 09:51 pm
Published on:
15 Nov 2025 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
