9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘गंगा मां को इनके पैर धुलकर इनको अपने साथ स्वर्ग ले जाना चाहिए’; योगी के मंत्री के इस बयान पर यूजर्स का रिएक्शन

UP Politics: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का बाढ़ग्रस्त इलाकों में दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि यूजर्स ने जमकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिए।

Sanjay Nishad
संजय निषाद का बयान वायरल। फोटो सोर्स-x

UP Politics: अपने बयानों से विवाद खड़ा करने के आदी, राज्य के मत्स्य पालन मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने एक बार फिर ऐसा ही किया है। राज्य बाढ़ की चपेट में है और कई हिस्सों में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में निषाद की गंगा नदी के पानी पर की गई टिप्पणी ने लोगों को चौंका दिया।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

उन्होंने कहा कि गंगा नदी "पैर धोने के लिए आपके दरवाजे तक पहुंच रही है।" इस टिप्पणी को असंवेदनशील माना गया और सोशल मीडिया पर विपक्ष ने इस पर नाराजगी जताई। निषाद के कानपुर देहात इलाके के दौरे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, मंत्री लोगों के समूह से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक शख्स बता रहा है कि पानी घर के अंदर कितनी गहराई तक पहुंच गया है।

संजय निषाद का बयान वायरल

इस पर, निषाद ने कहा, "गंगा मैया आपके पैर धोने के लिए आपके दरवाजे तक पहुंची हैं, और यह आपको सीधे स्वर्ग ले जाएगा।" इस टिप्पणी पर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, जिसने X पर यह क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "मंत्री जी खुद लखनऊ के एक पॉश इलाके में रहते हैं; गंगा तो छोड़िए, उनके घर के पास से एक नाला भी नहीं बहता। तो क्या इसका मतलब यह निकाला जाए कि मंत्री जी सीधे।।। वहीं जाएंगे?" हालांकि, अपने दौरे के दौरान, मंत्री जी को ग्रामीणों से करारा जवाब मिला, जिन्होंने उनसे कहा कि वे उनके बाढ़ग्रस्त घरों में उनके साथ रहें और गंगा का आशीर्वाद लें।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए रिएक्शन

एक यूजर ने मामले में रिएक्शन देते हुए कहा, ''गंगा मां को इनके पैर धुलकर इनको अपने साथ स्वर्ग ले जाना चाहिए।'' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि सारा आशीर्वाद गरीबों के लिए है, थोड़ा अपने घर में भी बुला कर आशीर्वाद ले लो।''