11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हत्या के प्रयास का आरोपी तथाकथित क्रिकेट सटोरिया दुबई से आते ही दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पुलिस ने जारी किया था लुक आउट सर्कुलर, अपराधी के पकड़ में आने से खुल सकते हैं कई राज, कुख्यात बदमाश राहुल बिहारी का है साथी, कई अपराध हैं दर्ज, 7 माह से था फरार

कटनी

Balmeek Pandey

Aug 05, 2025

accused was arrested from Delhi airport
accused was arrested from Delhi airport

कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी गुरूनानक मार्केट के समीप डॉक्टर पाल गली में व्यवसायी राकेश मोटवानी पर जनवरी माह में जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विनय वीरवानी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। दुबई से जैसे ही आरोपी दिल्ली पहुंचा तो पुलिस ने लुक आउट नोटिस के आधार पर दबोच लिया।
इस सनसनीखेज हमले के बाद विनय वीरवानी लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर था और पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था, जिससे सभी एयरपोट्र्स को अलर्ट पर रखा गया था। 3 अगस्त को इमिग्रेशन जांच के दौरान वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ में आ गया। हालांकि इस घटना के बाद जैसे ही मुख्य आरोपी राहुल बिहारी जेल से जमानत पर बाहर आया तो फिर गुर्गों को भेजकर रॉकी मोटवानी के यहां भेजा गया। गवाही बदलने व राजीनामा के लिए रॉकी के पिता को धमकी दी गई थी, व दुकान में लूट की गई थी, इस मामले में फिर आरोपी राहुल बिहारी फरार है, जिसे पुलिस दो माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई।

हद दर्जे की लापरवाही: शव वाहन होते हुए भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिजवाई लाश

दिल्ली के लिए रवाना हुई कटनी पुलिस

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना से पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गई। टीम में उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सूर्यकांत, हेड कांस्टेबल नीरज पांडे और आरक्षक मनु त्रिपाठी शामिल हैं। टीम दिल्ली पहुंचकर एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी से आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेकर कटनी लाएगी। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह है पूरा मामला

30 जनवरी की रात को माधवनगर मेन बाजार निवासी राकेश उर्फ रॉकी मोटवानी (28) पर आरोपी विनय वीरवानी, कुख्यात बदमाश राहुल बिहारी, करण बिहारी, नीरज रजक उर्फ केतू और अन्य ने मिलकर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद पीडि़त की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

20 फरवरी को जारी हुआ था लुकआउट सर्कुलर

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की थी, जिसमें राहुल बिहारी, अरमान द्विवेदी, नीरज रजक उर्फ केतू और शहबाज खान को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन मुख्य आरोपी विनय वीरवानी घटना के दिन से फरार था। उस पर विदेश भागने की आशंका के चलते 20 फरवरी को लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिससे वह अब पकड़ में आया है।

रायल्टी का मार्बल उद्योग को खतरनाक झटका: 15 साल में 90 फीसदी पतन!, कॉन्क्लेव में जग सकती है उम्मीद

मचा गया था भारी हडक़ंप

घटना के बाद शहर व उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में आक्रोश का माहौल बन गया था। विधायक संदीप जायसवाल ने जनता दरबार लगाकर पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने तत्कालीन एसपी से अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने को कहा था। सामाजिक और राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा थी कि विनय वीरवानी और राहुल बिहारी जैसे अपराधियों से पुलिस की नजदीकी के चलते वे खुलेआम धमकी और वसूली करते थे। खासकर माधवनगर क्षेत्र में इनका दबदबा बना हुआ था। विनय वीरवानी पुलिस की गिरफ्त में है और नए एसपी अभिनय विश्वकर्मा पदस्थ हैं तो उम्मीद की जा रही है कि कई राज से पर्दा उठ सकता है, विशेषकर पुलिस-सटोरियों की मिलीभगत और क्रिकेट सट्टा नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां उजागर हो सकती हैं।

वर्जन
कई माह से फरार विनय वीरवानी दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। इसके लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। दुबई से आते ही गिरफ्तार किया गया है। उसे गिरफ्तार कर कटनी लाने टीम रवाना की गई है। उसकी विधिवत गिरफ्तारी करते हुए रॉकी पर किए गए हमला, अन्य अपराधों सहित ऑनलाइन सट्टा आदि के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
डॉ. संतोष डेहरिया, एएसपी।