Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसल बर्बादी से परेशान किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या

फसल बर्बादी से परेशान किसानों की हिम्मत अब टूटने लगी है। ग्राम दीवाल के एक किसान ने सोयाबीन की फसल खराब होने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। किसान अपने खेत गया और जहर गटक लिया। इससे उसकी मौत हो गई। उस पर लाखों रुपए का कर्ज होने की बात आई सामने।

2 min read

पंधाना क्षेत्र के ग्राम दीवाल में रहने वाले 40 वर्षीय किसान मदन पिता नारायण कुमरावत आत्महत्या की है। मृतक के भाई संजय कुमरावत ने बताया कि मदन ने करीब 3 एकड़ में सोयाबीन की फसल बोई थी, लेकिन फसल पूरी तरह खराब हो गई थी। मजबूरी में भाई ने खेत में मवेशी चरा दिए थे। भाई फसल खराब होने से परेशान था। परिवार की जिम्मेदारी उस पर थी। आर्थिक संकट के कारण परिवार भारी परेशानियों का सामना कर रहा था।

शाम से मदन को तलाश रहा था परिवार

किसान मदन मंगलवार शाम से लापता था। परिवार के लोग उसे रात भर गांव के साथ रिश्तेदार व दोस्तों में तलाशते रहे। बुधवार की सुबह परिवार के लोग उसे तलाशते हुए खेत पहुंचे। यहां देखा तो वह पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिवार ने पंधाना थाने में सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह देवड़ा घटनास्थल पहुंचे। कुछ ही देर में पंधाना विधायक छाया मोरे एसडीएम दीक्षा भगोरे और अन्य अधिकारी भी खेत पहुंच गए थे। यहां विधायक मोरे ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पंधाना भेजा गया।

चार साल से खराब हो रही फसल

परिवार का कहना है कि फसल चार साल से लगातार खराब हो रही है। इस वर्ष मदन को फसल अच्छी आने की उम्मीद थी। लेकिन अतिवृष्टि ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। परिवार के लोग उस पर लाखों रुपए का कर्ज होना बता रहे हैं। परिवार में पत्नी 18 वर्षीय बेटा व 19 वर्षीय बेटी है। आर्थिक परेशानी के चलते दोनों की पढ़ाई छूट गई।

राहत राशि दिलाने की मांग

विधायक मोरे से ग्रामीणों ने अल्पवृष्टि प्रभावित फसलों का सर्वे कर राहत राशि व मुआवजा शीघ्र दिलाने की मांग की है। साथ ही, अर्दला डेम का जलस्तर घटने पर किसानों नवदीप गंगराड़े, महेंद्र सावनेर, सतेंद्र सिंह और विकास चौहान ने अधिकारी और जनप्रतिनिधि से रबी की फसल के लिए तालाब से मोटर पंप द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

मर्ग कायम कर जांच की जा रही है

पंधाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवड़ा ने बताया कि मदन के शव का पीएम करवाया है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिवार के बयान दर्ज किए जाऐंगे। मर्ग जांच व पीएम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।