mp news: सावन माह बीतने के बाद क्षेत्र में झमामझ बारिश (heavy rain) नहीं हुई है। खरगोन के चिरिया इलाके में नदी-नाले, ट्यूवबेल, कुएं खाली हैं। अच्छी बारिश की कामना व रुठे इंद्र को मनाने के लिए अब टोटकों का दौर शुरु हो गया है। इसी कड़ी में यहां हनुमानजी को गोबर से पोता तो गेबशाह गाजी दरगाह पर सर्वधर्म नियाज़ भंडारा हुआ।
मुस्लिम समाज से शेख मुख्तियार, हाजी रसीद बाबा, अनवर मिर्जा, सदर फिरोज मनिहार, सत्तार मुल्तानी, अली बाबा, उपसरपंच डॉ. शेख राहिल, गफ्फार खान, सलीम शेख, दीदार खान भंडारे का आयोजन करवाया। कल्लू मसाले वाला ने बताया जब भी इस प्रकार का संकट ग्राम या परिवार में हुआ तो बाबा की दरगाह पर नियाज़ करने से मन्नत पूरी हुई है।
खेड़ापति हनुमान मंदिर पर ग्राम की पटेल फलिया की महिलाओं कविता मोरे, पूनम मोरे, रूपा गुप्ता, मनीषा, मनी बाई जेमाल, बसंती जाम सिंह, मधु ने बारिश न होने पर हनुमानजी पर गोबर का लेप किया। हनुमान भक्त रौनक अग्रवाल, शोनू अग्रवाल, आकाश जायसवाल, अनिल गुप्ता, सुयश अग्रवाल, शेखर वर्मा, आशीष अग्रवाल, सावन सेन, विक्की कुशवाह ने बताया जब भी ऐसा करते हैं बारिश होती है। गोलू अग्रवाल ने बताया आगे सुंदरकांड कर हनुमानजी को जगाएंगे।
Published on:
08 Aug 2025 11:36 am