Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इस RAS अधिकारी के नाम पर फर्जी FB ID बनाकर की लाखों की ठगी, वर्दी पहनकर 83 साल के बुजुर्ग को दी ये धमकी

Kota Crime Update: पकड़ने के लिए विशेष टीम मेवात (हरियाणा) भेजी गई है। टीम ने वहां कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कोटा लाया जाएगा।

कोटा

Akshita Deora

Jul 19, 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Rajasthan Crime: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश डागा के नाम पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों की कोटा पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीम मेवात (हरियाणा) भेजी गई है। टीम ने वहां कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कोटा लाया जाएगा।

वर्दी पहनकर की वीडियो कॉल

वहीं श्रीगंगानगर इलाके में एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े बीस लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार न्यू विनोबा बस्ती निवासी 83 वर्षीय निवासी हरकंवल सिंह ने रिपोर्ट दी कि गत 10 जुलाई को मुम्बई से आए फोन में कॉलर ने मुम्बई के कोलाबा पुलिस स्टेशन से बोलना बताया। उसने बताया कि 635 करोड़ रु. के घपले के प्रकरण में उनका भी नाम दर्ज है। जांच का डर दिखाकर बुजुर्ग से दो बार में करीब साढ़े बीस लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। कॉलर ने अपना नाम विशाल गुप्ता बताया और यह मोबाइल नम्बर किसी विजय खन्ना का था। वीडियो कॉल में आरोपियों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और धमकाने लगे।

इन आरोपियों ने कथित सीजीआइ बनकर वीडियो कॉल से बात भी करवाई। दोनों ने बुजुर्ग को धमकाकर 15 जुलाई को 16 लाख रुपए कथित फर्म श्री शोयल ब्राण्ड ड्रा खाता में डलवाई। इसके बाद पत्नी के नाम की साढ़े चार लाख रुपए की एफडीआर भी खाते में डलवा ली और म्यूचअल फण्ड में जमा राशि लेने का दबाव भी बनाने लगे। ठगी का अहसास होने पर उसने पुलिस को रिपोर्ट की। बुजुर्ग ने साइबर पुलिस को बताया कि धमकाने वाले विशाल गुप्ता ने वीडियो कॉल की थी। विशाल पुलिस अफसर की वर्दी पहनकर बैठा था। विजय खन्ना की कथित फोटो व उसके आरटीजीएस बनाई गई बैंक के फार्म तथा अन्य दस्तावेजों की फोटो पुलिस को उपलब्ध कराई है।