Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में कैंसर स्पेशलिटी सेंटर शुरू, स्क्रीनिंग से शुरुआती चरण में ही पता चलेगी बीमारी

कोटा जेके लोन अस्पताल में स्पेशलिटी सेंटर की स्थापना के साथ महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच और स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Dec 30, 2024

कोटा में कैंसर स्पेशलिटी सेंटर शुरू

कोटा में कैंसर स्पेशलिटी सेंटर शुरू

कोटा जेके लोन अस्पताल में स्पेशलिटी सेंटर की स्थापना के साथ महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच और स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध हो गई है। यह सेंटर पीजी अपग्रेडेशन योजना के तहत स्थापित किया गया है, जिससे समय रहते कैंसर का पता लगाना और उसका इलाज संभव होगा।

डॉक्टरों के अनुसार, यदि कैंसर का प्रारंभिक चरण में निदान हो जाए, तो 80 से 100 प्रतिशत मामलों में इसे ठीक किया जा सकता है। भारत को 2030 तक सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाने का केंद्र सरकार का उद्देश्य इस दिशा में बड़ी पहल है।

सेंटर में कृत्रिम गर्भाधान (एआरटी) के लिए लेवल-1 की सुविधा भी दी जा रही है। इसके तहत पुरुष सीमेन प्रोसेसिंग रूम, सेंट्रिफ्यूज मशीन, आईयूआई कक्ष, एसटीडी क्लिनिक, फैमिली प्लानिंग और पोस्टपार्टम क्लिनिक, किशोर अवस्था क्लिनिक, निःसंतानता क्लिनिक जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं।

जेके लोन अस्पताल की स्टडी
2021-22 के बीच 200 महिलाओं पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि कोलपोस्कोपी पैप स्मीयर से अधिक सटीक है। इस प्रक्रिया की संवेदनशीलता 75.7% और विशिष्टता 95.1% पाई गई।

सर्वाइकल कैंसर के नेशनल आंकड़े
हर साल 6 लाख 4 हजार नए मामलों की पहचान होती है। इनमें से 3 लाख 42 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है।90% मामले निम्न और मध्यम वर्ग की महिलाओं में होते हैं। यह पहला कैंसर है, जो एचपीवी वायरस के कारण होता है और इसे विकसित होने में 10-15 साल लगते हैं। हाड़ौती में हर साल 2 हजार से अधिक नए कैंसर मरीज सामने आते हैं।

हमारा प्रयास है कि महिलाओं में गर्भाशय मुख का कैंसर का जल्दी पता लगाकर समय पर इलाज मुहैया कराया जाए। वैक्सीनेशन के बाद भी महिलाओं को नियमित पेप्स टेस्ट कराना जरूरी है। सेंटर में कृत्रिम गर्भाधान (एआरटी) के लिए लेवल 1 की सुविधा भी दी जा रही है। आईवीएफ शुरू के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवा रखा है।
डॉ. निर्मला शर्मा, अधीक्षक, जेके लोन अस्पताल