Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident: कोटा के 8 लाइन पर भीषण सड़क हादसा, दिल्ली से इंदौर जा रही थी 42 यात्रियों से सवार बस, 2 की मौत, 12 गंभीर घायल

Death In Kota Accident: कोटा के 8 लाइन पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दिल्ली से इंदौर जा रही बस अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Nov 28, 2025

फोटो: पत्रिका

Delhi-Mumbai Expressway Accident: कोटा में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली से इंदौर जा रही स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

दरअसल बस कैथून थाना क्षेत्र के अरण्‍ढखेड़ा के पास 8 लाइन पारलिया पर एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में घायल हुए 12 यात्रियों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रैफर कर दिया ।

सो रहे थे यात्री

अचानक हुए इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे के समय यात्री गहरी नींद में थे। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

सीट पर फंसा ड्राइवर का शव

हादसे में बस के दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई। एक ड्राइवर का शव गाड़ी की सीट पर फंसा हुआ था। पुलिस और बचाव दल ने घटना स्थल से शवों को बाहर निकाला और घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि ये दुर्घटना संभवतः ओवरटेक करने के दौरान हुई। दिल्ली से इंदौर जा रही बस के ड्राइवर को नींद आने के कारण वाहन आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हालांकि अज्ञात वाहन के फरार होने के कारण उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।