kota news: कोटा में रविवार की सुबह का सूरज एक अलग ऊर्जा लेकर उदय हुआ। इस ऊर्जा में अपने और अपने परिवार की सेहत के प्रति जागरूकता थी तो देशभर से कोटा में आकर पढ़ने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स की सेवा के लिए समर्पण शामिल था। टीम हार्टवाइज द्वारा हेल्थ और हैप्पीनेस के संकल्प के साथ देश का सबसे बड़ा इवेंट वॉक-ओ-रन 2025 सुबह हुआ, जिसमें देश-विदेश से मैराथन रनर्स के साथ 40 हजार से अधिक शहरवासी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे, जिन्होंने 10 किमी मैराथन को वॉक-ओ-रन फ्लेग दिखाया और शहरवासियों को कोटा केयर्स अभियान के तहत संकल्प दिलवाया। इस दौरान ऊर्जामंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी और एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी भी मौजूद रहे।
इन्होंने कोटा केयर्स रन को भी वॉक-ओ-रन फ्लेग दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व शहर पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन ने 21 किमी मैराथन रनर्स को वॉक-ओ-रन फ्लेग दिखाकर रवाना किया। शहर में हर वर्ग के लोगों में रन को लेकर उत्साह नजर आया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रन में शामिल हुए और सेहत के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। दौड़ के बाद वॉक ओ रन के तहत हुई विभिन्न गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को 25 लाख तक के पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर हजारों शहरवासियों को कैप, टी-शर्ट व की-चेन वितरित की गई। देश के विभिन्न हिस्सों से आए धावकों ने हार्टवाइज टीम के आयोजन की व्यवस्थाओं को सराहा।
हार्टवाइज टीम मैंबर्स ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान हार्टवाइज टीम के संयोजक डॉ.साकेत गोयल, डॉ.सुरभि गोयल, तरुमीत सिंह बेदी, कमलदीप सिंह, अजय मित्तल, कपिल जैन, सुमित अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, निखिल जैन, अनीश बिरला, राहुल सेठी, रजत अजमेरा, उमेश गोयल, वीनेश गुप्ता, डॉ.नकुल विजय, डॉ.अजहर मिर्जा, आशीष अरोड़ा, अपूर्वा चौधरी, मुकेश चौधरी, राहुल जैन, अनुपम, विपुल अग्रवाल मौजूद रहे।
21 किमी में 1 सैकंड से हुआ चैम्पियन का फैसला
21 किमी मैराथन ओपन कैटेगरी में रवि ने 1 घंटे 05 मिनट 18 सैकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही हुकम ने 1 घंटे 05 मिनट 19 सैकंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान तथा अजित कुमार ने 1 घंटे 6 मिनट 22 सैकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
21 किमी सीनियर वर्ग में प्रथम रहे विदेशी धावक पॉल मैना ने 1 घंटे 16 मिनट 50 सैकंड में, द्वितीय रहे गोरधन मीणा ने 1 घंटे 18 मिनट, 10 सैकंड में तथा तृतीय रहे विजेन्द्र मलिक ने एक घंटे 24 मिनट 46 सैकंड में दौड़ पूरी की।
21 किमी जूनियर वर्ग में प्रथम रहे परमीत सिंह ने 1 घंटे 20 मिनट 03 सैकंड, द्वितीय रहे विशाल ने एक घंटे 23 मिनट 19 सैकंड, रवि जाट ने 1 घंटे 24 मिनट 45 सैकंड में दौड़ पूरी की।
21 किमी महिलाआेंं में रहीं आगे
महिला वर्ग में प्रथम रही मुन्नी देवी ने 1 घंटे 20 मिनट 31 सैकंड में, द्वितीय रही पूजा ने 1 घंटे 21 मिनट 22 सैकंड, तृतीय रही रोजी ने 1 घंटे 23 मिनट 24 सैकंड में, सीनियर कैटेगरी में प्रथम रही डॉ.इंदु टंडन ने 1 घंटे 44 मिनट, 44 सैकंड में, द्वितीय रही वंदना सिंह ने 1 घंटे 58 मिनट 09 सैकंड तथा तृतीय रही प्रतिभा ने 2 घंटे 32 सैकंड में दौड़ पूरी की। जूनियर कैटेगरी में फरहा खानम ने 1 घंटे 55 मिनट 20 सैकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थानप्राप्त किया।
10 किमी के ये रहे चैम्पियन
10 किमी ओपन कैटेगरी में प्रथम रहे मोहन ने 29 मिनट 36 सैकंड, द्वितीय रहे संदीप देवरी ने 29 मिनट 38 सैकंड, तृतीय रहे सचिन यादव ने 29 मिनट 41 सैकंड में दौड़ पूरी की। इसी तरह सीनियर मेल कैटेगरी में प्रथम रहे जयपाल ने 35 मिनट 53 सैकंड, द्वितीय रहे सुंदर पाल ने 36 मिनट 48 सैकंड, तृतीय रहे शंकर दास ने 46 मिनट 13 सैकंड दौड़ पूरी की। जूनियर कैटेगरी में प्रथम रहे अजय सिंह ने 29 मिनट 56 सैकंड, द्वितीय रहे रवि ने 31 मिनट 29 सैकंड तथा तृतीय रहे अभिमन्यु ने 31 मिनट 29 सैकंड में दौड़ पूरी की।
10 किमी महिला वर्ग की ओपन कैटेगरी में प्रथम रही कविता ने 36 मिनट 01 सैकंड, द्वितीय रही वंदना पटेल ने 37 मिनट 16 सैकंड, तृतीय रही कृष्णा सुमन ने 38 मिनट 06 सैकंड में दौड़ पूरी की। सीनियर फीमेल कैटेगरी में प्रथम स्थान पर रही सारिका जैन ने 49.25 मिनट, द्वितीय रही लोपामुद्रा ने 53.17 मिनट तथा तृतीय रही डॉ.गरिमा लखोटिया ने 1 घंटे 12 सैकंड में दौड़ पूरी की। महिला वर्ग में जुनियर कैटेगरी में प्रथम रही कनिष्का जाट ने 41.39 मिनट में, द्वितीय रही कृतिका चौहान ने 46.01 सैकंड, तृतीय रही कोमल कुमारी ने 47.47 सैकंड में दौड़ पूरी की।
ओम बिरला ने दिलाया कोटा केयर्स का संकल्प
वॉक-ओ-रन के तहत 6 किलोमीटर की रन को कोटा केयर्स रन नाम दिया गया। यह रन कोटा में पढ़ने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग से शहरवासियों को जोड़ने के लिए चलाए जा रहे कोटा केयर्स अभियान को समर्पित रही। वॉक-ओ-रन के तहत सर्वाधिक भागीदारी कोटा केयर्स रन में रही। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक ने दौड़ पूरी की। इस रन को रवाना करने से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह कोटा शहर की जीवंतता है कि सुबह इतनी बड़ी संख्या में शहरवासी एकत्रित हुए। सुबह जल्दी उठने की आदत डालें और सेहत पर ध्यान दें। अच्छा स्वास्थ्य ही सच्चा धन है। शहरवासियों को कोटा में आने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स को परिवार जैसा माहौल देना है। अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों को कोटा केयर्स के तहत कोचिंग स्टूडेंट्स का ध्यान रखने का संकल्प भी दिलवाया।
सनराइज कॉन्सर्ट में उगते सूरज के साथ झूमा शहर
वॉक-ओ-रन के तहत उम्मेद सिंह स्टेडियम में सन राइज कॉन्सर्ट रखा गया। इसके तहत देश के प्रमुख डीजे प्रोजेक्ट-91 ने शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 (सुनील और अनिल सिंदगी), जो सन एण्ड एबीएस नाम से भी जाने जाते हैं, एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफोरमेंस पहली बार कोटा में प्रस्तुति दी। एक के बाद एक धून बजाते हुए डीजे ने शहरवासियों के कदम थमने नहीं दिए, जो धावक दौड़कर आए वे भी डीजे की धुनों पर खूब झूमे, खुशियों का सिलसिला सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ जो 11 बजे तक चला। इस दौरान हर कोई मस्ती में मस्त नजर आया। ये वॉक ओ रन के अनुभव को यादगार बना दिया।
खान-पान और फिजियोथैरेपी भी हुई
वॉक-ओ-रन में शामिल होने वाले शहरवासियों को टीम हार्टवाइज द्वारा हर सुविधा देने का प्रयास किया गया। इसमें फिजियोथैरेपी सेंटर भी रखा गया, जहां थके हुए रनर्स को आराम देने के लिए एक्सरसाइज करवाई गई। इसके साथ ही उम्मेद सिंह स्टेडियम में छाछ, स्नेक्स, बिस्किट, हेल्दी सॉफ्ट ड्रिंक्स वितरित किए गए। रास्ते में रूट पर भी धावकों के लिए कई हाइड्रेशन प्वाइंट बनाए गए। यहां एनर्जी ड्रिंक, पानी और छाछ की व्यवस्था की गई।
इस आयोजन की एक अच्छी बात यह भी रही की पूरे मैराथन के दौरान किसी भी धावक को कोई चोट नहीं आई, पिछले दिनों मुंबई दिल्ली जयपुर समेत कई शहरों में हुई मैराथन में लोग चोटिल हुए हैं।
जगह-जगह ऊर्जा के साथ स्वागत
वॉक-ओ-रन में शामिल हुए धावकों का जगह-जगह स्वागत हुआ। उम्मेद सिंह स्टेडियम ग्लोब सर्किल से शुरू हुई रन बारां रोड, एसपी ऑफिस चौराहे, माला रोड, सेंट पॉल्स स्कूल, सेना क्षेत्र होते हुए गवर्नमेंट कॉलेज और पुनः उम्मेद सिंह स्टेडियम पर दौड़ पूरी हुई। इस दौरान रास्ते में ढोल बजाते हुए धावकों का उत्साहवर्धन किया गया। कई जगह टीम हार्टवाइज के सदस्य व शहरवासियों ने तालियां बजाकर धावकों का उत्साहवर्धन किया। कोटा केयर्स रन में कई जगह धावक ढोल पर नाचते-गाते नजर आए।
पैदल चले ओम बिरला व अन्य अतिथि
कोटा केयर्स रन को रवाना करने के बाद शहरवासियों से मिलते हुए उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी पैदल मैराथन रूट पर रवाना हो गए। वो करीब दो किलोमीटर शहरवासियों के साथ चले और लोगों से मिले। इस दौरान एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर भी साथ रहे।
Published on:
09 Feb 2025 06:31 pm